सहरसा : शहरस्थानीय पशुपालन कॉलोनी चौक स्थित श्रीश्री 108 बजरंगबली मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी द्वारा दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस अष्टयाम संकीर्तन में नेपाल सहित खगडि़या व स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
मालूम हो कि 22 नवंबर को कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण में लगातार भक्ति संगीत का कार्यक्रम चल रहा है. 48 घंटे से लगातार जारी इस कार्यक्रम में भजन कीर्तन हवन भी जारी है. इस अष्टयाम में 48 घंटे तक उपवास में रहकर संजय यादव हवन में आहूति डाल रहे हैं.
वहीं नेपाल मंडली के कलाकारों द्वारा अद्भुत कला का प्रदर्शन कर लोगों क ो भक्तिभाव में डूबा दिया व भाव-विभोर कर दिया. जबकि खगड़िया के कलाकारों ने तबला पर अपने नृत्य एवं कला का प्रदर्शन किया.
जिसकी लोगों ने काफी सराहना की. महखड़ के छोटे-छोटे कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक नृत्य व नाटक की प्रस्तुति दी. जिसे लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मणिशंकर, आनंद प्रकाश, श्यामानंद शर्मा, पन्ना रजक, दिनेश यादव, अभिनंदन, सोनू, ललित कुमार, दिनेश दास, शिवजी साह, रमेश दास, रामलाल सहित अन्य ने अपना-अपना सहयोग दिया. फोटो-अष्टयाम 9- अष्टयाम के क्रम में नृत्य प्रस्तुत करती नेपाली कलाकार