21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था और होगी पुख्ता

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था और होगी पुख्ता एसपी के निर्देश पर एएसपी ने किया बैंकों का औचक निरीक्षणप्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिले में बढ़ते अपराध को देखते अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित सभी बैंकों की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. एएसपी ने पूरब बाजार स्थित एसबीआइ शाखा, सीबीआइ, बैंक ऑफ बरौदा, देना […]

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था और होगी पुख्ता एसपी के निर्देश पर एएसपी ने किया बैंकों का औचक निरीक्षणप्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिले में बढ़ते अपराध को देखते अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित सभी बैंकों की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. एएसपी ने पूरब बाजार स्थित एसबीआइ शाखा, सीबीआइ, बैंक ऑफ बरौदा, देना बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूबीओआइ, यूबीजीबी, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक अगवानपुर, एसबीआइ मुख्य शाखा, डीबी रोड स्थित एसबीआइ बाजार शाखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, पीएनबी, बंगाली बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया, धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक, आइसीआसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक मारूफगंज, बनगांव रोड स्थित केनरा बैंक सहित अन्य शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. दिये आवश्यक निर्देश एएसपी ने निरीक्षण के दौरान बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बैंक में तैनात सुरक्षा गार्डों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं बैंक शाखा के मुख्य द्वार पर लापरवाह तरीके से साइकिल, मोटरसाइकिल खड़ी करने वालों की जम कर क्लास ली. एएसपी ने जवानों को बैंक में संदिग्ध दिखने वालों लोगों से पूछताछ करने व संतुष्ट नहीं होने पर स्थानीय थाना को सूचित करने का निर्देश दिया. एएसपी श्री चौधरी ने थाना से बैंक जांच करने आ रहे पदाधिकारी व जवानों के रजिस्टर की भी जांच की. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर बैंकों की जांच की जा रही है. फोटो – बैंक 13 – बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें