18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमीरे शरिअत का चुनाव आज

अमीरे शरिअत का चुनाव आज-जिला प्रशासन भी मुस्तैद-जलसा स्थल पर चापानल व शौचालय की व्यवस्था करेगा पीएचइडी विभाग-चौबीस घंटे काम करेगा प्राथमिक चिकित्सा इकाई -अल शम्स मिल्लिया कॉलेज में होगा जलसा-डीडीसी व अपर पुलिस अधीक्षक को संपूर्ण पर्यवेक्षण का प्रभारफोटो-5-सज कर तैयार है पंडाल.प्रतिनिधि, अररियापटना स्थित इमारत-ए शरिआ के अमीरे शरिअत का चुनाव जिला मुख्यालय […]

अमीरे शरिअत का चुनाव आज-जिला प्रशासन भी मुस्तैद-जलसा स्थल पर चापानल व शौचालय की व्यवस्था करेगा पीएचइडी विभाग-चौबीस घंटे काम करेगा प्राथमिक चिकित्सा इकाई -अल शम्स मिल्लिया कॉलेज में होगा जलसा-डीडीसी व अपर पुलिस अधीक्षक को संपूर्ण पर्यवेक्षण का प्रभारफोटो-5-सज कर तैयार है पंडाल.प्रतिनिधि, अररियापटना स्थित इमारत-ए शरिआ के अमीरे शरिअत का चुनाव जिला मुख्यालय में रविवार को होगा. नये अमीरे शरिअत के चुनाव के बाद धार्मिक सभा का भी आयोजन होगा. इसमें करीब डेढ़ दो लाख लोगों के शिरकत की उम्मीद है. आयोजन के लिए जिला आयोजन व स्वागत समिति अपनी तैयारियों में जुटा है. जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. इसी सिलसिले में कार्यक्रम के संपूर्ण पर्यवेक्षण का भार जिला प्रशासन ने डीडीसी अरशद अजीज व अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा है. कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसपी के द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक रविवार को सबसे पहले जीरोमाइल स्थित दारूल एलूम रहमानी परिसर में अमीरे शरिअत के चुनाव के लिए कार्यक्रम होगा. इसके बाद वहीं पास में स्थित अल शम्स मिल्लिया कॉलेज परिसर में धार्मिक सभा का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण के लिए बड़ी तादाद में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया गया है. सभा स्थल पर रोशनी की व्यवस्था आयोजकों की ओर से किया जा रहा है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मी भी निगरानी करेंगे. नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की सभी प्रमुख सड़कों की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था के लिए आवासन की व्यवस्था भी अधिकारी करेंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार पुलिस कर्मियों की तैनाती को कहा गया है.दूसरी तरफ जिला नियंत्रण कक्ष भी काम करता रहेगा. कार्यक्रम स्थल के निकट आवश्यकतानुसार फायर ब्रिगेड यूनिट की तैनाती की गयी है. मदरसा के मुख्य प्रवेश द्वारा, मंच व इसके आस-पास, जीरोमाइल, वाहन पार्किंग स्थलों सहित कुल 17 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. विधि व्यवस्था कर प्रभार सदर एसडीओ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें