29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजशेखर का सहरसा में हुआ अभिनंदन

राजशेखर का सहरसा में हुआ अभिनंदन शशि सरोजनी रंगमंच ने किया कार्यक्रम आयोजितसहरसा नगर. शनिवार को शहर के शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के सभागार में तनु वेड्स मन्नु से चर्चित हुए गीतकार राजशेखर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. संस्थान के सचिव वंदन कुमार वर्मा के संचालन में दो सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया […]

राजशेखर का सहरसा में हुआ अभिनंदन शशि सरोजनी रंगमंच ने किया कार्यक्रम आयोजितसहरसा नगर. शनिवार को शहर के शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के सभागार में तनु वेड्स मन्नु से चर्चित हुए गीतकार राजशेखर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. संस्थान के सचिव वंदन कुमार वर्मा के संचालन में दो सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्थान के अंकेक्षक विमल झा ने पाग व चादर से राजशेखर व उनके पिता चंद्रशेखर आजाद को सम्मानित किया. संस्थान के संरक्षक डॉ केएस ओझा ने राजशेखर के रचनात्मकता के लिए संस्थान द्वारा सम्मान पत्र व मोमेंटों प्रदान किया. मौके पर राजशेखर के साथ फोटोग्राफ व ऑटोग्राफ लेने के लिए रंगकर्मियों का हुजूम उमड़ा रहा. दूसरे सत्र में डॉ अरविंद श्रीवास्तव, डॉ रामचैतन्य धीरज, डॉ एहशान शाम, स्वाती शाकंभरी, नीरस झा व मुख्य अतिथि राजशेखर ने अपनी-अपनी कविताओं से शमां बांध दिया. रंगकर्मी कुंदन कुमार वर्मा की देखरेख में हुए कार्यक्रम में अमित, निशां, दिव्यांश, मोनी, माही, अंजली, अदिती शाल्वी, नेहा, चंदा आदि ने सहयोग किया. गायक अजय वाडेकर ने स्वागत गीत गाकर राजशेखर का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के सचिव ने किया. फोटो- स्वागत 12 – राजशेखर को सम्मानित करते संस्था के सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें