ओवरब्रिज: चुनाव में भी आपने किया था वायदा प्रभात अभियानबिहार सरकार दे राज्यांश होगा कल्याणसहरसा नगर. बंगाली बाजार में रोजाना लगने वाले सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ओवरब्रिज की मांग की जा रही है.
स्थानीय स्तर पर आंदोलन के जरिये मामले को आगे बढ़ाने का काम भी किया गया. कोसी की धरती पर सियासत करने वाले प्रतिनिधियों ने भी स्थानीय जनता को पुल बनवाने का आश्वासन दिया था. हालांकि चुनाव के वक्त माननीयों ने घोषणा पत्र व चुनावी सभाओं में भी बंगाली बाजार की समस्या को अपनी समस्या बताया था, लेकिन चुनाव से पूर्व जुबां पर तैरने वाले मुद्दे चुनावी परिणाम के बाद धुंधलाने लगे.
प्रिय पाठकों, देश के बड़े ओहदे वाले नेताओं ने ओवरब्रिज निर्माण की नींव तीन-तीन बार रखने का काम भी किया था. इसके बावजूद जनता से वादों का पूल बनाने वाले नेता सड़क व रेल पटरी के ऊपर ओवरब्रिज बनाने में अक्षम साबित होने लगे. नतीजा सड़क पर महाजाम के रूप में आपके सामने है.
प्रभात खबर द्वारा आप पाठकों के सहयोग से अभियान को चलाया जा रहा है. परिणाम सकारात्मक रुप में सामने भी आ रहा है. बिहार सरकार के राज्यांश देने की बात सामने आती ही ओवरब्रिज निर्माण की कड़ी आगे बढ़ेगी. —सड़क जाम से होती है परेशानीसिमरी के कुंदन कुमार बताते हैं कि चुनाव में ओवरब्रिज का वादा व बाद में भूल जाना स्थानीय नेताओं की फितरत है. मुरादपुर के अभ्यानंद झा कहते हैं कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की आवश्यकता बढ़ने लगी है,
चुनाव में वोट मांगने वाले नेता राज्य सरकार से राज्यांश दिलाने में मदद करे. सहरसा के शिव कहते हैं कि सड़क जाम की वजह से लोगों का दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है. सांसद व विधायक को जनता की फिक्र नहीं है.
तेघरा की नूतन सिंह कहती हैं कि ओवरब्रिज नहीं बनाने वाले नेताओं को शर्म आनी चाहिए. पंचगछिया के सिकंदर कहते हैं कि ओवरब्रिज कोसी की जनता के लिए आवश्यक है, सांसद व विधायक को प्रयास करना चाहिए. सुलिंदाबाद के मो अकबर कहते हैं कोसी का विकास ओवरब्रिज बनने के बाद ही संभव है.
जनप्रतिनिधियों को संजीदा होने की आवश्यकता है.—-सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है, जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है.
अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तस्वीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 फोटो – जाम 1 – बंगाली बाजार ढाला पर लगा सड़क जामफोटो – कायस्थ टोला से पाठक मुकेश कुमार, लोकेशन : बंगाली बाजार, समय: शाम सात बजे