सोनवर्षा : राजप्रखंड मुख्यालय में मनरेगा से अधूरी निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र अपने तारणहार का इंतजार कर रहा है. लेकिन उसके निर्माण कार्य पूर्ण होने की आशा नहीं दिख रही है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनरेगा के सभी कार्य एक ही भवन में संपन्न होने के उद्देश्य से 35 लाख रुपये की लागत से वित्तीय वर्ष 2009-10 में प्रखंड मुख्यालय में राजीव सेवा केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ.
लेकिन पांच वर्ष बाद भी भवन निर्माण का कार्य लिंटर स्तर से उपर नहीं उठ सका है. इन बीच के वर्षों में कार्य के अभिकर्ता सुदंरम के त्यागपत्र देने के बाद दूसरे अभिकर्ता के रुप में सोनवर्षा के रोजगार सेवक अजय कुमार को कार्यभार सौंपा गया. इसके बावजूद निर्माणाधीन राजीव सेवा केंद्र में एक भी नयी ईट जोड़ी नहीं जा सकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त सेवा केंद्र के निर्माण कार्य मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी की जगह बीडीओ सोनवर्षा के नियंत्रण में चला गया है. जबकि 35 लाख की कुल लागत में लगभग 10 लाख की राशि अधूरे पड़े भवन में खर्च की जा चुकी है. अब देखना यह है कि बाकि बची राशि से अधूरे बने केंद्र का निर्माण कब तक पूर्ण हो सकता है.
राजीव सेवा केंद्र से निर्माण से संबंधित कोई फाइल सोनवर्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मुझे नहीं भेजी गयी है. प्रकाश कुमार, बीडीओ, सोनवर्षाराजफोटो – मकान 6 – अधूरा पड़ा राजीव सेवा केंद्र भवन