बाइक सवार बदमाशों ने युवक से 52 हजार छीना सदर थाना क्षेत्र की घटना
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा बायपास रोड स्थित बनबारी शंकर महाविद्यालय के समीप भोटिया बलवाहाट निवासी प्रभाकर सिंह से 52 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने संबंधी के यहां श्राद्ध कर्म में भाग लेने जम्हरा अपनी बाइक से जा रहा था.
संबंधी ने 50 हजार रुपये की मदद करने को कहा था. 12 हजार रुपये मेरे पास था और 40 हजार रुपये की निकासी के लिए कचहरी स्थित एसबीआइ एटीएम गया था.
लिंक फेल रहने के कारण कचहरी चौक स्थित इंडिगो एटीएम से रुपये की निकासी कर बाइक से विदा हुआ. कॉलेज के समीप दो बिना नंबर की अपाची बाइक, जिसका रंग ग्रे व ब्लैक था, पर सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर हथियार का भय दिखा कर पैंट के जेब में रखे 52 हजार रुपये छीन लिये.
चारों युवक को हल्की-हल्की दाढ़ी थी और सभी 25-26 वर्ष उम्र के थे. मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गयी है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में भय व्याप्त है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. फोटो- पीडि़त 11: पीड़ित प्रभाकर सिंह.