29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी की व्यवस्था देख बिफरे सीएस

पतरघट : पीएचसी पतरघट में सोमवार को सिविल सर्जन सहरसा अशोक कुमार सिंह ने पहुंच कर पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की. उन्होंने पीएचसी के सभी कक्षों का निरीक्षण किया. इसी क्रम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाये जाने पर सिविल सर्जन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पीएचसी की बिगड़ते विधि व्यवस्था पर चिकित्सक […]

पतरघट : पीएचसी पतरघट में सोमवार को सिविल सर्जन सहरसा अशोक कुमार सिंह ने पहुंच कर पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की. उन्होंने पीएचसी के सभी कक्षों का निरीक्षण किया.

इसी क्रम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाये जाने पर सिविल सर्जन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पीएचसी की बिगड़ते विधि व्यवस्था पर चिकित्सक सहित कर्मियों के साथ समीक्षा करते हुए सबों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को संपादित करते हुए अविलंब सुधार का निर्देश दिया.

सिविल सर्जन श्री सिंह ने पीएचसी में साफ-सफाई का अभाव एवं आउट सोर्सिंग की लचर व्यवस्था को देख स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल हुसैन से स्पष्टीकरण पूछते कहा कि अविलंब सुधार नहीं किये जाने पर संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

वहीं उन्होंने पिछले दिनों अपराधियों की गोली से जख्मी फौजी पम्पल कुमार का पीएचसी में भरती होने पर संबंधित प्रभारी सहित एक भी चिकित्सक के नहीं रहने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई किये जाने की बात कही.

सीएस से बड़गांव निवासी रूपा देवी ने प्रसव का भुगतान एक साल से नहीं होने की शिकायत की. ओटी रूम में करीब एक साल से लाइट नहीं रहने पर लेखापाल मिथिलेश कुमार राय को कड़ी फटकार लगायी.

उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ एलपी भगत को निर्देश देते आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. पल्स पोलियो अभियान से संबंधित जानकारी कर्मी अमरनाथ झा से ली. उन्होंने सेवा भावना के साथ सभी कर्मी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा.

इस मौके पर डीआइओ संजय सिंह, वीटीओ डॉ अरविंद सिंह, डीपीएम आसीत रंजन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. फोटो- सीएस 19 – पीएचसी का निरीक्षण करते सीएस डॉ अशोक कुमार सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें