डॉक्टरों का कुंभ, बीमारी को पराजित करने की है तैयारी बेसिकॉन 2015 को लेकर जिले में बनी है गहमागहमीप्रतिनिधि, सहरसा नगरशुक्रवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में शुरु हुए सर्जनों का राज्यस्तरीय कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 दूसरे दिन शनिवार को भी पूरे परवान पर रहा. पूर्व के दिनों में चुनावी चर्चा से गुलजार रहने वाले चौक-चौराहों पर स्वास्थ्य व उनसे जुड़ी नयी तकनीकोंं की चर्चा हो रही थी. देश व विदेशों के प्रख्यात सर्जनों के वक्तव्य को सुनने के लिए सभा कक्ष में चिकित्सक जमे रहे. नि:संदेह बेसिकॉन के मार्फत लगे डॉक्टरों के कुंभ का प्रभाव स्थानीय चिकित्सा पद्धति पर भी देखने को मिलेगा. सुपर बाजार प्रांगण में विभिन्न दवा निर्माताओं व अत्याधुनिक उपकरणों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. मिलेगी सीख, डॉक्टरों को होगा फायदाबेसिकॉन के आयोजन से डॉक्टरों को सर्जरी करने में काफी फायदा मिलेगा. मेडिकल के छात्र हर्ष ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन में नई तकनीकों को जानने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि एकेडमिक ज्ञान के अलावा ट्रेंड सर्जनों से रुबरु होने का मौका मिलता है. छात्र आर राजा ने बताया कि किताबों के जरिये डायरेक्ट इंट्रेक्शन नहीं होता है. लेकिन बेसिकॉन के कार्यशाला में जीवंत प्रस्तुति को देखने का मौका मिलता है. आयोजन से बनेगी पहचानडॉक्टरों के सम्मेलन व वर्कशॉप से क्षेत्र की पहचान राष्ट्रीय फलक तक पहुंचती है. स्थानीय चिकित्सकों के अलावा मरीजों को फायदा मिलता है. डॉ विजय शंकर बताते हैं कि कांफ्रेंस में पहुंचने वाले सर्जन ओटी का भी जायजा लेते हैं. जिसमें उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश व नये उपकरणों के महत्व से भी अवगत कराया जाता है. उन्होंने बताया कि बेसिकॉन के जरिये कोसी में हेल्थ सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. स्टॉल पर लेते रहे जानकारीबेसिकॉन की खास बात रही कि सर्जनों के अलावा विभिन्न कंपनियों की दवाओं का भी प्रदर्शन किया गया. जिसका अवलोकन मौजूद चिकित्सक करते रहे. स्टॉल पर मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा नये कंपोजिशन व दवाई की जानकारी डॉक्टरों को दी जा रही थी. इसके अलावा कई कंपनी द्वारा उतारे गये अत्याधुनिक उपकरणों की भी जानकारी डॉक्टरों द्वारा ली गयी. छात्र के रूप में दिखे डॉक्टरकला भवन के सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से आगत अतिथि चिकित्सकों के द्वारा बीमारियों के लक्षण व कुप्रभाव को बताया जा रहा था. इन सबों के बीच डॉक्टर प्रसारित तथ्यों का विवरण भी प्रस्तुत कर रहे थे. कार्यशाला के दौरान अनुशासित रुप में चिकित्सकों की मौजूदगी अतिथियों को प्रभावित कर रही थी.फोटो- डॉक्टर 9- स्टॉल का जायजा लेते स्थानीय सर्जन फोटो- डॉक्टर 10- दवा कंपनी के स्टॉल पर लगी रही भीड़फोटो- डॉक्टर 11- आगंतुक सर्जन का स्वागत करते स्थानीय डॉक्टर व अन्यफोटो- डॉक्टर 12- मंच पर मौजूद अतिथि चिकित्सक फोटो- डॉक्टर 13- सभा कक्ष में जानकारी लेते डॉक्टरफोटो- डॉक्टर 14 व 17- सभा कक्ष में मौजूद राज्य के प्रख्यात सर्जन फोटो- डॉक्टर 15- सभा स्थल पर मौजूद बेसिकॉन के संयोजक डॉ कर्ण फोटो- डॉक्टर 16- स्टॉल पर मौजूद प्रतिनिधिफोटो- डॉक्टर 18- शिविर में हुई हेपटाइटिस बी की जांच
BREAKING NEWS
डॉक्टरों का कुंभ, बीमारी को पराजित करने की है तैयारी
डॉक्टरों का कुंभ, बीमारी को पराजित करने की है तैयारी बेसिकॉन 2015 को लेकर जिले में बनी है गहमागहमीप्रतिनिधि, सहरसा नगरशुक्रवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में शुरु हुए सर्जनों का राज्यस्तरीय कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 दूसरे दिन शनिवार को भी पूरे परवान पर रहा. पूर्व के दिनों में चुनावी चर्चा से गुलजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement