18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े गोली मार आर्मी जवान से लूटी बाइक

दिनदहाड़े गोली मार आर्मी जवान से लूटी बाइक पतरघट ओपी क्षेत्र के शीतलपट्टी घाट कपसिया की घटना एसडीपीओ ने लिया जख्मी से मामले की जानकारी प्रतिनिधि, पतरघट/सहरसा सिटी बेखौफ अपराधियों ने सौर बाजार-पतरघट मुख्यमार्ग के शीतलपट्टी घाट एवं कपसिया बस्ती के बीच शनिवार को 11 बजे एक आर्मी जवान को गोली मार बाइक लूट ली. […]

दिनदहाड़े गोली मार आर्मी जवान से लूटी बाइक पतरघट ओपी क्षेत्र के शीतलपट्टी घाट कपसिया की घटना एसडीपीओ ने लिया जख्मी से मामले की जानकारी प्रतिनिधि, पतरघट/सहरसा सिटी बेखौफ अपराधियों ने सौर बाजार-पतरघट मुख्यमार्ग के शीतलपट्टी घाट एवं कपसिया बस्ती के बीच शनिवार को 11 बजे एक आर्मी जवान को गोली मार बाइक लूट ली. गोली चलने की आवाज सुनकर पास के ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी जवान को पीएचसी पतरघट पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जायजा लेते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया. सदर अस्पताल पहुंच सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच जख्मी जवान से पूछताछ की. एसडीपीओ श्री विश्वास ने कहा कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जारही है. जल्द ही अपराधियों को दबोचा जायेगा. जख्मी जवान कपसिया निवासी, मणिपुर इंफाल में कार्यरत पम्पल कुमार ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर घर आया था. शनिवार को अपने ससुराल कांप शीतलपट्टी से वापस अपने घर कपसिया जा रहा था. अपनी लाल-काले रंग की अपाची बाइक (बीआर-43-ई-3539) से आ रहा था. इसी बीच काले रंग की अपाची गाड़ी पर मुंह में गमछा लपेटे तीन सवार अपराधी कांप बाजार से पीछा करते हुए आये. कपसिया बस्ती से पहले सुनसान जगह पर ओवरटेक कर बाइक को रोकी. दो अपराधी अपने हाथ में कट्टा लेकर उतरा. एक अपराधी ने गोली मार दी. गोली पैर में लग. वह बाइक लेकर गिर गया. इसके बाद अपराधी बाइक छीन कर वापस कांप बाजार की तरफ भाग निकले. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. उन्हीं लोगों ने पीएचसी पतरघट पहुंचाया. फोटो- गोली 5- गोली लगने से घायल हुआ जवान फोटो- गोली 6- घायल जवान से घटना की जानकारी लेते एसडीपीओ पीएचसी में इलाज नहीं होने पर ग्रामीण हुए उग्र पतरघट. जख्मी फौजी को परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पतरघट लाया. लेकिन शनिवार दोपहर लगभग 11.30 बजे तक एक भी चिकित्सक व कर्मी उपस्थित नहीं थे. जख्मी के इलाज के लिए परिजन एवं ग्रामीण द्वारा काफी खोज की गयी, लेकिन एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं हो सके. जबकि जख्मी फौजी दर्द एवं अत्यधिक रक्तस्त्राव से कराहते रहे. जख्मी फौजी की हालत को देख परिजनों सहित ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीण पीएचसी में आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए उत्पात मचाने लगे. बिगड़ते माहौल को देखकर स्वास्थ प्रबंधक सहित सभी कर्मी पिछले रास्ते से भाग खड़े हुए. माहौल गरम होने की खबर सुन कर स्थानीय गणमान्य सहित कई समाजसेवियों ने वहां पहुंचकर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. जख्मी फौजी को अपने स्तर से कपड़ा लपेट कर सरकारी एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सहरसा भेज दिया गया. तब जाकर माहौल शांत हुआ. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब एक गोली से जख्मी फौजी का इलाज नहीं हो पाया, तो इस पीएचसी में आमलोगों की क्या स्थिति होती होगी. ग्रामीणों का कहना था कि एक घंटे से भी ऊपर जख्मी फौजी दर्द से कराहते रहे पर उनका तत्काल भी प्राथमिक उपचार नहीं हो सका. उन लोगों ने अस्पताल प्रशासन को आगाह करते हुए सुधार लाने को कहा. लोगों ने कहा, यहां न समय से चिकित्सक आते हैं न ही नर्स. पतरघट पीएचसी राम भरोसे चल रहा है.फोटो- गोली 7- पीएचसी में हंगामा करते जख्मी फौजी के परिजन व ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें