रेलवे की प्रक्रिया पूरी, बिहार सरकार कार्य में लाये तेजी बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर बोले डीआरएमडीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देशबंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण बिहार सरकार के द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत प्रारंभ होगा सहरसा शहरस्थानीय स्टेशन परिसर की जांच डीआरएम सुधांशु शर्मा ने की तथा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीआरएम श्री शर्मा समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से दो बजे दिन में स्टेशन पहुंचे. जहां अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म संख्या-एक, दो तथा छोटी लाइन के प्लेटफार्म की जांच कर अधिकारियों को सफाई सहित कई निर्देश दिये. श्री शर्मा ने प्लेटफार्म संख्या-तीन पर नाश्ता के वेंडर सहित मुख्य टिकट बुकिंग की जांच की. जांच के क्रम में टिकट बुकिंग कार्यालय के अंदर बिना वर्दी के काम कर रहे चतुर्थवर्गीय कर्मी को कड़ी फटकार लगायी. मालूम हो कि डीआरएम के आगमन की जानकारी मिलने से पूरा स्टेशन परिसर चकाचक साफ था. सफाई कर्मी अपने कार्य पर मुस्तैद थे. इन सबसे इतर अवैध वेंडर नदारद थे. मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर डीआरएम श्री शर्मा ने कहा कि यात्रियों को रेलवे से काफी अपेक्षाएं हैं, जिसको लेकर निरंतर प्रगति के कार्य किये जा रहे हैं और सतत चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. बड़ी रेल लाइन के बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड को मार्च 2016 तक हर हाल में बहाल किया जायेगा. इसके बाद छोटी लाइन के राघोपुर-थरबिटिया के बीच मेगा ब्लॉक लेकर कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिहार सरकार से कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. रेलवे अपनी तरफ की प्रक्रिया पूरी कर चुका है. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नवीनचन्द्र यादव, सीनियर डीसीआई रमण झा, सीनियर डीईएन-थ्री संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम, सीनियर डीएलटी भगवान झा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार, रेल चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, एईएन एमके मंडल सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-डीआरएम 21- सहरसा जंक्शन का निरीक्षण करते डीआरएम
BREAKING NEWS
रेलवे की प्रक्रिया पूरी, बिहार सरकार कार्य में लाये तेजी
रेलवे की प्रक्रिया पूरी, बिहार सरकार कार्य में लाये तेजी बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर बोले डीआरएमडीआरएम ने स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देशबंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण बिहार सरकार के द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत प्रारंभ होगा सहरसा शहरस्थानीय स्टेशन परिसर की जांच डीआरएम सुधांशु शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement