सहरसा : चिकित्सा जगत के क्षेत्र में आज से तीन दिन तक सहरसा देश व विदेश के पटल पर छाया रहेगा. देश-विदेश के नामी चिकित्सकों का तीन दिवसीय कांफ्रेंस सहरसा में आज से शुरू हो रहा है. सुपर मार्केट स्थित कला भवन और उसके आस पास के परिसर को स्वच्छ और सुंदर बना कर आकर्षक रूप दिया गया है.
बेसिकॉन 2015 के तहत आयोजित कांफ्रेंस में प्रख्यात चिकित्सकों का स्थानीय चिकित्सा जगत से जुड़े लोग अनुभव एवं विचार साझा करेंगे. इसके साथ ही 10 से 12 मरीजों का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जायेगा. शल्य चिकित्सा विज्ञान में अत्याधुनिक तरीके, रोगों की पहचान, ऑपरेशन के द्वारा असाध्य रोगों से छुटकारा, कारण एवं निदान जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी.
कार्यक्रम के प्रथम दिन चेन्नई के प्रख्यात चिकित्सक डॉ जेएस राजकुमार, पुणे से डॉ शैलेश पुटावंकर, पटना से डॉ अमिताभ सिन्हा एवं डॉ रणवीर सिंह, भागलपुर से डॉ मृत्युंजय कुमार शल्य क्रिया में भाग लेंगे. बेसिकान के स्थानीय संगठन सचिव डॉ अवनीश कर्ण ने जानकारी देते हुए कहा कि शाम सात बजे पटना एम्स के निदेशक डॉ जीके सिंह कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे.
स्थानीय कला भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसके साथ ही प्रायोजकों सहित अन्य के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. कार्यशाला श्रीकृष्ण शल्य चिकित्सालय एवं सत्यम नर्सिंग होम में रखा गया है. जहां से लाइव ऑपरेशन भी दिखाया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो रहा है.
मुख्य कार्यक्रम स्थल में तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप -देखेंगे ऑपरेशन, पूछेंगे सवालसत्यम हॉस्पिटल में आयोजित होगी कार्यशालादूरबीन से होगी ऑपरेशन पर नजर, शामिल होंगे विशेषज्ञ लेप्रोस्कोपिक सर्जनसहरसा. शुक्रवार को आयोजित बेसिकॉन 2015 का आगाज नया बाजार स्थित सत्यम हॉस्पिटल में आयोजित वर्कशॉप से होगा.
यहां दूरबीन, जिसे चिकित्सा जगत में लेप्रोस्कोपी कहा जाता है, की सहायता से ऑपरेशन किया जायेगा. इसमें खास बात यह होगी कि इसे विशेषज्ञ चिकित्सक के अलावा मेडिकल क्षेत्र से जुड़े अन्य कर्मी भी लाइव देख सकेंगे और इससे संबंधित मन में उठे सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत कर पायेंगे.
सत्यम हॉस्पीटल में होने वाले वर्कशॉप के कॉर्डिनेटर डॉ अनिमेष कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चेदानी, हार्निया, पित्त, किडनी आदि में पत्थर पाये जाने से संबंधित रोगों की सर्जरी की जायेगी. इसमें कैंसर विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्ध पुणे के डॉ शैलेश पुटवांकर द्वारा बच्चेदानी या उसके मुंह पर कैंसर से संबंधित रोग की सर्जरी की जायेगी. डॉ जे एस राजकुमार द्वारा पित्त के थैले या लीवर के रास्ते में पत्थर की सर्जरी की जायेगी.
इसके अलावा गंगाराम अस्पताल के डॉ एस जॉन द्वारा हार्निया का, डॉ मृत्युंजय व डॉ एस मिश्रा के द्वारा पित्त की थैली व रास्ते में पत्थर तो डॉ अमिताभ सिन्हा किडनी के रास्ते में पत्थर का लेप्रोस्कोपिक विधि से इलाज करेंगे. इस सर्जरी को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े 250 से ज्यादा लोग देखेंगे और आधुनिक तरीका सिखने के अलावा अपनी जिज्ञासा भी शांत कर पायेंगे.
इस मौके पर डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ राजीव रंजन सिंह, राज सिंह सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – डॉक्टर 5 – प्रेस वार्ता में जानकारी देते डॉ अनिमेष कुमार