29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक जख्मी

सड़क दुर्घटना में एक जख्मी बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग स्थित बभनी के पास बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की बाइक बैजनाथपुर से तेज गति से मधेपुरा की ओर जा रही थी. जबकि एक साइकिल चालक मठाही […]

सड़क दुर्घटना में एक जख्मी बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्यमार्ग स्थित बभनी के पास बाइक व साइकिल की टक्कर में साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की बाइक बैजनाथपुर से तेज गति से मधेपुरा की ओर जा रही थी. जबकि एक साइकिल चालक मठाही से बैजनाथपुर आ रहा था. अचानक कुहासा में बाइक चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और साइकिल चालक को धक्का मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. ———————-प्रतिमा का विसर्जनपतरघट. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक काली स्थान मंदिर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार की संध्या कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. वहीं जम्हरा काली स्थान मंदिर में मां काली की अंतिम दर्शन को लेकर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गाजे-बाजे के साथ निकली विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. विसर्जन के समय विभिन्न मार्गों के भ्रमण के क्रम में लोगों ने मां काली के दर्शन के बाद धूप-दीप दिखा कर नमन किया. वहीं प्रशासनिक तौर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. उधर पामा काली स्थान में भी स्थापित मां काली की प्रतिमा का शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कर दिया गया. —————–दो पक्षों में झड़प सहरसा मुख्यालय. शहर के सिनेमा हॉल रोड में रविवार को यात्रा को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. एक पक्ष के लोग बड़ी गाड़ी से जाना चाहते थे जबकि दूसरे पक्ष के लोग छोटी गाड़ी से जाना चाहते थे. इसी बात को लेकर भारी झड़प हो गयी. किसी तरह लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया. ——————-खेती को लेकर विवाद, धमकी सोनवर्षा राज. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित देहद पंचायत के बेहट गांव में अपने खेत को ट्रैक्टर से जुतवा रहे चंदन कुमार सिंह द्वारा खेत जोतने से मना किया गया. कृषक चंदन द्वारा मना किये जाने पर शिक्षक द्वारा गाली गलौज कर लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट की गयी. पीडि़त कृषक की जेब में रखा जोत का पांच हजार रुपये छीनकर 12 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना के बाद सहमा पीडि़त चंदन कुमार द्वारा स्थानीय थाना में दिये गये आवेदन पर शिक्षक अरविंद कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मालूम हो कि नामजद शिक्षक के विरूद्ध पूर्व में भी लूटपाट के एक मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज है. ———————–पंडित नेहरू की जयंती मनायी सोनवर्षा राज. स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न निजी विद्यालयों व संस्थानों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की जयंती बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. सोनवर्षा बाजार स्थित निजी विद्यालय पैराडाइज कोचिंग सेंटर में बाल दिवस के मौके पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक मुरलीधर सिंह ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन जैसे सपूत की वजह से ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना. स्वर्गीय नेहरू ने मजबूत एकता से बंधे देश की नींव रखते हुए सभी वर्गों के लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया. चूंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे. इसी वजह से उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राधारमण झा सहित शंभु कुमार साह, संतोष कुमार विश्वास, प्राचार्य श्री ओमप्रकाश, शिक्षक सुबोध झा, साकेत कुमार सिंह त्रिवेणी, विपिन, श्रवण कुमार समेत छात्र-छात्राओं में काजल कुमारी, प्रमोद कुमार, हिना प्रवीण, नेहा प्रवीण, विक्रम कुमार, ओम, आशिष आदि उपस्थित थे. ————————छठ पर्व में भारी भीड़बलवाहाट. प्रखंड के बलवाहाट बाजार में छठ पर्व के अवसर पर बाजार में पूरे दिन जाम जैसा माहौल रहा. वहीं ओपी पुलिस द्वारा बाजार के मार्ग पर खड़े रह पूरे दिन चार पहिया वाहन, अॉटो आदि को बाजार में घुसने से रोका गया. जिससे बाजार में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण रहा. ————————–स्थगित पैक्स चुनाव 24 को सहरसा शहर. स्थगित पैक्स चुनाव की नयी तिथि की अधिसूचना जिला सहकारिता पदाधिकारी सह जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने जारी की है. प्रेषित पत्र में कहा कि पैक्स निर्वाचन-2015 स्थगित मतदान व मतगणना अब 24 नवंबर को मतदान एवं 25 नवंबर को मतगणना किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव पदाधिकारी बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की अधिसूचना पर पैक्स मतदान व मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया गया है.———————–अभियुक्त गिरफ्तार महिषी. क्षेत्र के ऐना पंचायत के ठूठा निवासी साहेब पासवान का पुत्र जितेन्द्र पासवान उर्फ जीतू पासवान को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है. मालूम हो कि जितेन्द्र ने दिन-दहाड़े गांव में दहशत पैदा की थी. इससे पूर्व भी अवैध शराब व्यापार अधिनियम के तहत इस पर मामला लंबित था. पुलिस की दबिश के कारण वह गांव छोड़ कर पंजाब भाग गया था. गांव वापसी के तुरंत बाद गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने सदल-बल घर पर छापेमारी कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें