सहरसा : शहरस्थानीय कोसी चौक स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में शनिवार को चाचा नेहरू के जन्म दिवस के मौके पर हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, बाल कल्याण इकाई उपनिदेशक अनिल पटेल व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है. जिससे बच्चे अनाथ हो सड़कों पर भटकने या फिर असमय मौत के शिकार से सुरक्षित हो घर जैसे माहौल में पलने-बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिन्हें खुद के बच्चे नहीं हैं. जदयू नेत्री बिजली प्रकाश ने कहा कि सरकार की यह महती योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचे व इसका लाभ सभी वर्गों के लोग उठ सके इसके लिए वृहद कार्यक्रम की जरूरत है.
उन्होंने कहा यहां नन्हें मुन्ने बच्चों को पारिवारिक माहौल में पाला जाना सुखद संदेश है. इस दत्तक गृह से बच्चों के लिए लालायित परिवारों को लाभ मिल रहा है. इकाई उपनिदेशक श्री पटेल ने दत्तक गृह संस्थान की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी.
वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी भास्कर कश्यप ने बताया कि इस संस्था से दो बच्चों को अब तक गोद लिया जा चुका है और अभी यहां 10 बच्चे पल-बढ़ रहे हैं. इस मौके पर संस्थान प्रबंधक श्वेता कुमारी, चाइल्डलाइन समन्वयक बाल किशोर झा, कोसी विधवा विकलांग के श्री महानंद, विपुल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव सहित संस्थान के सदस्य उपस्थित थे. वहीं बाल दिवस के मौके पर चाइल्डलाइन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा के प्रांगण से जागरूकता रैली निकाल दोस्ती कार्यक्रम के तहत यह रैली निकाली गयी.
इस रैली को सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार व समन्वयक बाल किशोर झा ने झंडी दिखा रवाना किया. जो विभिन्न टोलों का भ्रमण कर स्कूल वापस लौटी. कार्यक्रम में टीम सदस्य कुणाल कुमार, दीपक कुमार, विनोद कुमार मिस्त्री, कुमोद कुमार, सीताराम पासवान आदि मौजूद थे.
बेबी शो के दौरान केक काट खाती बच्ची-पंडित नेहरू जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर फ्यूचर डायमंड पब्लिक स्कूल सौर बाजार, आरती पब्लिक स्कूल गम्हरिया बैजनाथपुर, आक्सफोर्ड सेंट्रल स्कूल भगवानपुर खजुरी व शांति पब्लिक स्कूल दान चकला में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बच्चों के बीच कलम, कॉपी, मिठाई व टॉफी बांटी गयी और विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को निदेशक की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पिंकू पासवान, प्रखंड अध्यक्ष गफ्फार खां ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया. चूंकि पंडित नेहरू को बच्चों से काफी प्यार था.
इसी प्यार व लगाव के कारण पंडित जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू कहकर बच्चे पुकारा करते थे. इसी तरह प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई स्कूलों में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये और बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी गयी. इस मौके पर शिक्षक योगेन्द्र कुमार साह, मिथिलेश कुमार, छत्री कुमार, राजदीप कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, रानी प्रवीण, रंभा कुमारी, ज्योति कुमारी, राजीव, सूरज, संजय, ममता, पूनम, आरती कुमारी आदि मौजूद थी.