18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यगंधा में महायोगिनी मेला 29 से, तैयारी जोरों पर

सहरसा : शहररक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला 29 नवंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगी. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा पूर्व से आयोजित इस मेले की अनुमति जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने 29 नवंबर से लेकर एक जनवरी 2016 तक दिया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष […]

सहरसा : शहररक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला 29 नवंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगी. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा पूर्व से आयोजित इस मेले की अनुमति जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने 29 नवंबर से लेकर एक जनवरी 2016 तक दिया है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले को नये रूप से सुसज्जित करते हुए मनोरंजन के साधनों के साथ आकर्षक बनाया जायेगा. श्री प्रभाकर ने कहा कि मेले की तैयारी पूरी की जा रही है. मेले में डबल डेकर मारूति सर्कस, ब्रेकडांस झूला, टोरा-डोरा झूला, टावर झूला, ड्रेगन झूला, चांद तारा झूला, मिक्की माऊस, नागिन शो, जादूगर, नाव झूला, असम का बेंत सोफा-कुर्सी, कोलकाता, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के दुकानों के साथ-साथ क्रोकरी, जूते-चप्पल, चुडि़यां, चाट, हरेक माल, मीना बाजार, चटपटी अचारें, सिलाव का खाजा, मधुबनी की जलेबी व सरकारी तथा गैर सरकारी स्टाल के साथ निदान बायोटेक का स्टाल भी लगेगा.

उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति ने मेला संचालन हेतु सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें संयोजक कहरा बीडीओ, सह संयोजक बलराम देव तथा सदस्य राजेश्वर प्रसाद यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, विजय पोद्दार व सत्तर कटैया सीओ मनोनीत किये गये हैं. श्री प्रभाकर ने बताया कि मेले में सफाई, बिजली के साथ सुरक्षा के सभी प्रबंध किये जायेंगे. उन्होंने आमलोगों से मेला संचालन में सहयोग की अपील आमलोगों से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें