रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट, मामला दर्ज
बैजनाथपुर : थाना क्षेत्र के पश्चिमी चंदौर पंचायत स्थित प्रियंका मुढ़ी मिल मालिक शैलेन्द्र कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर रंगदारी, लूटपाट व मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि गांव के ही पांचू सूततिहार का पुत्र अनोज सूतिहार अज्ञात के साथ मिलकर पहुंच रंगदारी में मुढ़ी के पैकेट की मांग की. नहीं देने पर मारपीट, गाली-गलौज करने लगा.
इसके साथ ही जेब में रखे 1500 रुपये भी छीन लिया और रंगदारी नहीं देने पर फैक्टरी बंद करवाने की धमकी दी. जिससे भयाक्रांत फैक्टरी मालिक व पुत्र शशिभूषण कुमार पहुंच जायजा लिया तथा दोषी पर कार्रवाई की बात कही.
वहीं मारपीट में जख्मी मिल मालिक का इलाज सौर बाजार पीएचसी में किया जा रहा है. यात्री शेड बदहाल सोनवर्षा राज. सोनवर्षा बाजार के बीचों-बीच स्थित यात्री शेड में फटे हुए कंबल में फर्श पर पड़ा जीवन और मौत से जूझ रहा है.
यात्री शेड से मात्र सौ कदम दूर स्थानीय पीएचसी तथा ढ़ाई सौ कदम दूर अंचल मुख्यालय होने के बावजूद कोई एक भी इंसान ऐसा नहीं है जो उसकी मदद कर सके. प्रशासन की बात तो छोडि़ये वो तो सदैव घटना के बाद ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है. हम आप में भी कोई ऐसा नजर नहीं आता है जो उस नि:सहाय का मददगार बन पाता है. जाहिर है वर्तमान युग में मानवीय संवेदना जैसे शब्द अपना अर्थ खो चुका है. उक्त नि:सहाय व्यक्ति अस्पष्ट शब्दों में अपना नाम बिन्देश्वरी बताता है.
पशुपालकों ने मनाया सुकराती पर्व कहरा. गुरुवार को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं की समृद्धि हेतु सुकराती पर्व बड़े धूमधाम से मनाया. सुबह से ही पशुपालक अपने-अपने पशुओं को स्नान व नहा-धो कर नये रंगीन रस्सी या धागा लगा उसके समृद्धि हेतु कामना की.
परंपरानुसार कई गांवों में पशुपालकों ने सूअर को अपने पशुओं को लड़ा असुरों पर सुर की विजय दिवस के रूप में मनाया. पूर्व की भांति इस पर्व में थोड़ी उत्साह घटी है नहीं तो पूर्व में इस पर्व के अवसर पर प्रखंड के कई क्षेत्रों में कुश्ती, मेला व अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होता था. जो अब अपने गांव भर ही सिमट कर रह गया है.
फिर भी पशुपालक इस पर्व के अवसर पर अपने पशुओं के प्रति श्रद्धा बरकरार रखे हुए हैं. दीपों का उत्सव हर्षोल्लास से संपन्नमहिषी. ज्योति पर्व दीपावली व लक्ष्मी पूजन मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी जगहों पर श्रद्धा व हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. इस अवसर पर अहले सुबह से ही उग्रतारा मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर स्वयं सहित मानव कल्याण की कामना की.
माता भगवती को स्वर्णाभूषणों से सुसज्जित कर आकर्षक बनाया गया था. आमजनों ने अपने घरों पर दीप जला तमसो मां ज्योर्तिगमय की कामना की. पटाखों व आतिशबाजी का नजारा आकर्षक बना रहा.
पूजन के बाद लोगों ने बड़े-बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया व शुभेच्छुओं को हैप्पी दीपावली कह अभिवादन किया. गुरुवार को क्षेत्र के सभी गोपालकों व पशुपालकों ने अपने पशुओं को स्नान करा व नवीन डोरी पहना गोवर्द्धन पूजा कर पशुपालन में समृद्धि की कामना की. भ्रातृ द्वितीया व छठ पूजा को लेकर भी तैयारी जोरों पर है. बहनें अपने भाईयों के दीर्घजीवी होने का व्रत रखेंगी.
-प्रकाश पर्व दीपावली संपन्न पतरघट. अंधेरा से उजाले की ओर जाने वाले पर्व दीपोत्सव दीपावली का पर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. शुभ लाभ की कामना के पांच दिवसीय महोत्सव का श्रीगणेश धन लक्ष्मी की पूजन पर्व धनतेरस के साथ शुरू माना जाता है. आमलोगों में दीपावली की खुशी एवं उत्साह इस बार ज्यादा दिख रहा था.
इस पर्व से पूर्व दशहरा में चुनाव आचार संहिता लगने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. वहीं प्रशासनिक बंदिशों की वजह से लोगों द्वारा दायरे में रहकर ही दशहरा मनाया गया था. इसके कारण दीपावली का पर्व बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया.
इस दौरान लोगों द्वारा माता लक्ष्मी को आसन पर विराजमान कर लक्ष्मी चलीसा का सस्वर पाठ करते हुए कमल फूल व मिठाई चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए हुक्का-पाती खेलकर अपने-अपने कुलदेवी सहित माता-पिता व बड़े बुजुर्गों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
वहीं पतरघट बाजार, पस्तपार बाजार, गोलमा बाजारों में आमलोगों द्वारा लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बड़ी संख्या में खरीदारी करते देखे जा रहे थे. वहीं बच्चे फूलझरी, पटाखे के दुकान पर मन मुताबिक सामान लेकर घरों और मंदिरों को सजाने के लिए गेंदा फूलों सहित रोशनी के लिए चाइनीज बाजार से छोटे-छोटे बल्वों की लरी खरीद कर घरों व मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. –
दीपों का पर्व दीपावली शांति व सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न कहरा. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुधवार धन की देवी लक्ष्मी पूजा व काली पूजा अलग-अलग समय पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया.
लोग शाम ढ़लते ही अपने घरों को दीपों व इलेक्ट्रिक लडि़यों से सजाने लगे व मंदिरों व बड़ों से आगे भी शुभ मनोकामना के लिए प्रणाम कर आशीर्वाद लेने लगे. अधिकांश बच्चे व बड़े लोग भी देर रात तक आतिशबाजी में मशगूल रहे. बुराई पर अच्छाई व धन की देवी लक्ष्मी की पूजा कर अपने व अपने परिवार पर शुभ कार्य को ले पूजा अर्चना की.
वहीं प्रखंड क्षेत्र के लोगों द्वारा देर शाम मां काली की पूजा अर्चना कर अपने व परिवार पर किसी तरह की संकट के बचाव के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा. इस दौरान सामाजिक स्तर पर एक सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहने की एक परंपरा देखने को मिली.-
-करंट लगने से युवक जख्मी बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के बतनाही गांव के समीप 11 हजार विद्युत प्रवाहित पोल गिरे रहने के कारण एक युवक इसके चपेट में आने से जख्मी हो गया. बतनाही गांव के संजय यादव पिता चुल्हाय यादव अपने खेत के समीप जलकुंभी हटाने के क्रम में विद्युत तार की चपेट में आने के कारण जख्मी हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार चार माह पूर्व से तार गिरने के बाद भी विभाग की लापरवाही के कारण संजय यादव घायल हो गया. जिसे बनमा पीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है.