सहरसा सिटी : नवहट्टा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी राजकुमार साह ने दो युवक पर अपहरण के उदेश्य से टैम्पो पर ले जाने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है. दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा कि आठ नवम्बर के दोपहर वह महावीर चौक से गुजर रहा था. इसी दौरान हकपाड़ा निवासी ललटु ठाकुर व बैट्री चालक टैम्पो के चालक राजन राउत मुझे रोड से खींचकर टैम्पों में चढा लिया
और मेरे साथ मारपीट करते हुए रमेश झा कॉलेज के समीप पानी टंकह के पास ले गया. वहां पुलिस वाले को देख चिल्लाने लगा. जिसके बाद पुलिस अपहरणकर्ता को पकड़ा व टैम्पो को जब्त किया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.