पड़री मुखिया को पीट कर किया घायल कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री पंचायत के मुखिया रूपेश खां को शनिवार देर शाम बरियाही से अपने गांव जाने के क्रम में निजी वाहन से उतार कर मारपीट कर घायल कर दिया. उसके चालक द्वारा उसी गाड़ी से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल मुखिया रूपेश खां ने बताया कि शनिवार शाम अपने निजी वाहन मार्शल नंबर-बीआर-19-जी-2113 से अपने चालक पंकज पासवान के साथ अपने घर पड़ी जा रहे थे. गांव से पूरब नहरी के समीप कुछ ग्रामीणों द्वारा रोक कर मारपीट किया जाने लगा. बचाने आये गाड़ी चालक पंकज को भी लोग पीटने लगे. गांव की ओर से आ रहे कुछ लोगों को देख मारपीट करने वाले अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये. इधर बनगांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित मुखिया द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है. शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. फोटो – घायल 31 – अस्पताल में इलाज कराते मुखिया
BREAKING NEWS
पड़री मुखिया को पीट कर किया घायल
पड़री मुखिया को पीट कर किया घायल कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के पड़री पंचायत के मुखिया रूपेश खां को शनिवार देर शाम बरियाही से अपने गांव जाने के क्रम में निजी वाहन से उतार कर मारपीट कर घायल कर दिया. उसके चालक द्वारा उसी गाड़ी से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement