जश्न: बढ़त की घोषणा होते ही फूटने लगे पटाखे महागंठबंधन की जीत पर समर्थकों में उत्साहशहर में तैनात किये गये सुरक्षा बलसहरसा नगर. रविवार की सुबह से मुख्यालय स्थित जिला स्कूल व जिला गर्ल्स स्कूल स्थित मतगणना केंद्र पर राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शुरू होते ही जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के बढ़त बनाये जाने को लेकर उद्घोषणा की गयी. जिसके बाद महागंठबंधन के समर्थक व कार्यकर्ताओं का हुजूम शहर में बढ़ने लगा. दूसरी उद्घोषणा महिषी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ अब्दुल गफूर की बढ़त को लेकर की गयी. इसके बाद सोनवर्षाराज से जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के बढ़त की जानकारी लोगों को मिली. लगभग दस बजे के करीब सहरसा विधानसभा से राजद प्रत्याशी अरुण यादव की बढ़त घोषित होते ही उनके समर्थकों में उल्लास भरने लगा. एक साथ मनी होली-दिवालीविधानसभा में जीत का जश्न जदयू-राजद के कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया. मतगणना केंद्र के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में समर्थकों ने एकसाथ होली व दिवाली मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा जीत की बधाई दी. वहीं उत्साहित लोगों ने दिवाली से पूर्व ही आतिशबाजी कर जश्न मनाया. घूम-घूम कर लगा रहे नारेजीत का जश्न राजद-जदयू के कार्यकर्ता घूम-घूम कर मना रहे हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा लालू यादव जिंदाबाद व नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे. शहर की सभी सड़कें महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं से भरी हुई है. तैनात किये गये पुलिस बलशहर में चुनाव परिणाम आने के बाद उत्पात व हुड़दंग की आशंका को देखते पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती कर दी गयी है. पटना में एक राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा पुलिस पर किये गये पथराव के बाद जिले की पुलिस को भी हाइ अलर्ट कर दिया गया है. फिलवक्त शहर के पंचवटी चौक, गंगजला चौक, कचहरी चैक, गंगजला चौक, थाना चौक, डीबी रोड में एसएसबी व बिहार पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
BREAKING NEWS
जश्न: बढ़त की घोषणा होते ही फूटने लगे पटाखे
जश्न: बढ़त की घोषणा होते ही फूटने लगे पटाखे महागंठबंधन की जीत पर समर्थकों में उत्साहशहर में तैनात किये गये सुरक्षा बलसहरसा नगर. रविवार की सुबह से मुख्यालय स्थित जिला स्कूल व जिला गर्ल्स स्कूल स्थित मतगणना केंद्र पर राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement