27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, हंगामा

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, हंगामाछत्तरगाछ में आगजनी, तोड़फोड़, पथरावएसडीपीओ के वाहन सहित कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्तजमकर बरसाये गये रोड़े व पत्थर, कई पुलिस कर्मी जख्मीडीएम व एसपी के एलान के बाद भी आक्रोशित लोग कुछ सुनने को नहीं थे तैयारआक्रोशित लोग मामले की सीबीआइ जांच की मांग पर अड़े थेकिशनगंज-ठाकुरगंज पथ घंटों रहा […]

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, हंगामाछत्तरगाछ में आगजनी, तोड़फोड़, पथरावएसडीपीओ के वाहन सहित कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्तजमकर बरसाये गये रोड़े व पत्थर, कई पुलिस कर्मी जख्मीडीएम व एसपी के एलान के बाद भी आक्रोशित लोग कुछ सुनने को नहीं थे तैयारआक्रोशित लोग मामले की सीबीआइ जांच की मांग पर अड़े थेकिशनगंज-ठाकुरगंज पथ घंटों रहा बाधित एसपी ने छत्तरगाछ ओपी प्रभारी हरेश तिवारी को किया निलंबितफोटो 7 केएसएन,3,4, भीड़ को खदेड़ते एसपी राजीव रंजन व आक्रोशित लोगों को समझाते डीएम अनिमेष कुमार पराशर प्रतिनिधि, किशनगंजजिले के पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र स्थित एक पंचायत भवन में पुलिस अभिरक्षा में रखे गये युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की रात अपहरण मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. मामला प्रकाश में आते ही शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने किशनगंज-ठाकुरगंज मार्ग को अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने में जुट गयी. परंतु आक्रोशित लोग सीबीआइ जांच की मांग पर अड़े थे. कुछ ही देर बाद लोगों ने पुलिस को निशाना बना कर ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडेय, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार सहित कई अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गये. पुलिस के कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.पूर्णिया का रहनेवाला था इखलाकइखलाक अंसारी, पिता मो नईम, साकिन पिटिया टोला, थाना कसबा, पूर्णिया का रहनेवाला एक माह पूर्व उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थानान्तर्गत मोरटा गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर किशनगंज के अर्राबाड़ी ले आया था. यहां वह किराये के मकान में रह कर अर्राबाड़ी में बन रहे कृषि महाविद्यालय में रंगाई-पोताई का काम कर रहा था. इधर, युवती के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने गाजियाबाद थाने में मामला दर्ज करा दिया व इखलाक को नामजद अभियुक्त बनाया. अपहृत लड़की ने परिजनों को दी सूचनाअपहृता ने परिजनों को फोन पर अर्राबाड़ी में रहने की जानकारी दी. परिजनों ने इसकी सूचना गाजियाबाद पुलिस को दी. गाजियाबाद मुरादनगर पुलिस के एसआइ शिव चरण के नेतृत्व में गठित टीम अपहृता के दादा के साथ शुक्रवार को छत्तरगाछ ओपी पहुंच गयी, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से देर रात छापेमारी कर अपहरणकर्ता व अपहृता को बरामद कर लिया. इखलाक को पंचायत भवन में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया छत्तरगाछ ओपी में हाजत उपलब्ध न होने के कारण पीड़िता को महिला चौकीदार की अभिरक्षा में रख दिया गया, जबकि रात अधिक हो जाने के कारण गिरफ्तार इखलाक को गाजियाबाद पुलिस व स्थानीय चौकीदार की अभिरक्षा में स्थानीय पंचायत भवन में रख दिया. रात में पुलिसकर्मियों के सो जाने के बाद मौका पाकर इखलाक ने हथकड़ी में लगी रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उधर, पुलिस ने अपहृता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मामले की जांच की जा रही है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में डाक्टरों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.अनिमेष कुमार पराशर, डीएम, किशनगंजफिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. ओपी प्रभारी हरेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.राजीव रंजन, एसपी, किशनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें