मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रेक्षक टीआर मीणा ने निष्पक्ष मतगणना का दिया निर्देश सहरसा सदर. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर शनिवार को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में मतगणना कर्मियों को अंतिम रूप से प्रशिक्षण दिया गया. 400 से ऊपर बैंक, एलआइसी व पोस्ट आॅफिस के कर्मियों को अलग-अलग कमरे में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना की जानकारी दी गयी. मौके पर सहरसा विस क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा प्रशिक्षण केंद्र पहुंच मतगणना कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उन्हें निष्पक्ष मतदान की तरह ही मतगणना कार्य को भी संपन्न कराने की बात कही. प्रशिक्षण के बाद सभी चुनाव कर्मी रविवार की प्रात: पांच बजे समाहरणालय स्थित कार्मिक कोषांग पहुंच वहां से अपने विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना टेबुल का प्राधिकार पत्र लेने के बाद मतगणना केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रात: आठ बजे से मतगणना कार्य सभी आरओ व अभ्यर्थियों की मौजूदगी में प्रारंभ हो जायेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इवीएम से हुए मतदान की मतों की गिनती की जायेगी. –मतगणना कर्मियों का हुआ रेंडमाइजेशन रविवार को चारों विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतगणना को लेकर शनिवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में मतगणना कर्मियों का अंतिम रूप से रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया. एनआइसी निदेशक एनएन मिश्रा द्वारा इलीकॉम साफ्टवेयर जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अनुमोदित है उसी आधार पर रेंडमाइजेशन कार्य को पूरा कर मतगणना कर्मियों को चुनाव कार्य के लिए लगाया जाना है. इस मौके पर सहरसा विस क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा, आरओ जहांगीर आलम, सोनवर्षा प्रेक्षक हरजीत सिंह, आरओ राजीव कुमार, सिमरी बख्तियारपुर प्रेक्षक निर्मल शर्मा, आरओ सुमन साह व महिषी प्रेक्षक शंकर प्रसाद नंदी, आरओ उदय कृष्ण व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल आदि मौजूद थे. फोटो-ट्रेनिंग 17- मतगणना की ट्रेनिंग ले रहे कर्मी
BREAKING NEWS
मतगणना कर्मियों को मिला प्रशक्षिण
मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रेक्षक टीआर मीणा ने निष्पक्ष मतगणना का दिया निर्देश सहरसा सदर. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर शनिवार को अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में मतगणना कर्मियों को अंतिम रूप से प्रशिक्षण दिया गया. 400 से ऊपर बैंक, एलआइसी व पोस्ट आॅफिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement