बीएमपी के हवाले रहेगी मतगणना केंद्र की बाहरी सुरक्षा सुबह से मतगणना समाप्ति के बाद तक समाहरणालय जाने वाली सड़क रहेगी जवानों के हवाले सहरसा सिटी. मतदान के बाद मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. मतगणना हॉल के अंदर व बाहर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रहेगी. मतगणना हॉल जहां सीआइएसएफ के हवाले रहेगी, वहीं बाहरी सुरक्षा बीएमपी के हवाले रहेगी. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि मतदान की तरह ही मतगणना में भी सुरक्षा सख्त रहेगी. शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. –चार जगह रहेगी बैरियर मतगणना को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वही समाहरणालय से भी वीर कुंवर सिंह चौक तक वाहनों के रफ्तार पर प्रशासन द्वारा ब्रेक लगाया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि वीर कुंवर सिंह चौक, आंबेडकर चौक, अस्पताल चौक व पोस्टमार्टम हाउस के आगे बैरियर लगाया गया है, जहां से प्रशासन व चुनाव से जुड़े कर्मियों के अलावा किसी भी वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. –स्कूल व कला भवन की गेट रहेगा सीलसुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला स्कूल मैदान की और जाने वाली रोड व कला भवन होकर सुपर मार्केट जाने वाली रोड को सील किया जायेगा. सभी गेट पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. केवल मतगणना में तैनात किये जाने वाले अधिकारी व कर्मी को ही प्रवेश दिया जायेगा. –मुख्य द्वार से अभ्यर्थी व अधिकारी को प्रवेश जिला स्कूल में होने वाले 74 सोनवर्षा राज व 75 सहरसा विधानसभा के गणना में शामिल होने वाले अभ्यर्थी व चुनाव अभिकर्ता व पिछले दरवाजे से मतगणना कर्मियों को अपना पहचान देने पर प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. वही राजकीय कन्या उच्च विधालय में होने वाले 76 सिमरीबख्तियारपुर व 77 महिषी विधानसभा के मतगणना में मुख्य द्वार से अभ्यर्थी, उसके चुनाव अभिकर्ता व प्रशासन को व पिछले दरवाजे से मतगणना में शमिल होने वाले कर्मियों को प्रवेश कराया जायेगा. –सीसीटीवी से रहेगी नजर मतगणना को लेकर उसमें शामिल कर्मियों व परिसर पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. निष्पक्ष मतगणना को लेकर सभी सीसीटीवी से विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हरेक गतिविधि पर पुलिस की नजर है. इसके अलावा लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ेगा. –विशेष गश्ती की व्यवस्था मतगणना के दिन पूरे शहर में पूरे दिन विशेष गश्ती होती रहेगी. सुबह से ही मुख्य सड़कों व मुहल्लों में पुलिस की पहरेदारी रहेगी. जीत की खुशी या हार के गम में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी. उसके साथ सख्ती से बरताव की पूरी व्यवस्था मुकम्मल है. उन्होंने सभी दलों के समर्थको को शांति से आपसी भाइचारे का परिचय देने की अपील की है. एसडीपीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा का व्यापक इंतजाम होगा. अशांति व आपसी भाइचारे को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
बीएमपी के हवाले रहेगी मतगणना केंद्र की बाहरी सुरक्षा
बीएमपी के हवाले रहेगी मतगणना केंद्र की बाहरी सुरक्षा सुबह से मतगणना समाप्ति के बाद तक समाहरणालय जाने वाली सड़क रहेगी जवानों के हवाले सहरसा सिटी. मतदान के बाद मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. मतगणना हॉल के अंदर व बाहर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रहेगी. मतगणना हॉल जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement