27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहने के लिये आदर्श बूथ, नहीं थी कोई व्यवस्था

सिमरी : नगरबिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन आदर्श मतदान केन्द्रों पर होने वाली सुविधाओं की कमी से वोटरों को थोड़ी मायूसी हाथ लगी़ जानकारी के अनुसार 76, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 17 मध्य विद्यालय महिषी, बूथ संख्या 70 हरिवंश मध्य विद्यालय, बूथ […]

सिमरी : नगरबिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन आदर्श मतदान केन्द्रों पर होने वाली सुविधाओं की कमी से वोटरों को थोड़ी मायूसी हाथ लगी़ जानकारी के अनुसार 76, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 17 मध्य विद्यालय महिषी, बूथ संख्या 70 हरिवंश मध्य विद्यालय, बूथ संख्या 172 उच्च विद्यालय सहित सलखुआ के बूथ संख्या 246 कन्या मध्य विद्यालय के केन्द्रों को आदर्श केंद्र तो बना दिया गया.

लेकिन यहां सुविधा के नाम पर नाम मात्र की सुविधा ही उपलब्ध थी. सिमरी बख्तियारपुर के मतदान केंद्र संख्या 170 और 172 पर मत गिराने आये मतदाताओं ने बताया कि चुनाव आयोग एवं प्रशासन की उदासीनता की वजह से मतदान केंद्र पर सिर्फ टेंट लगा खानापूर्ति कर दी गई. वही सलखुआ के बूथ संख्या 246 के कन्या मध्य विद्यालय पर भी सुविधा के नाम पर टेंट लगा दिखा़ हालांकि इस केंद्र पर दो नर्सों को दवाई के साथ रखा गया था.

पीने के पानी उपलब्ध रखा गया था़ सभी बूथों पर जेनेरेटर तो रखे थे. लेकिन बिजली की अबाध आपूर्ति के कारण इसे चलाया नहीं गया. बूथ पर मतदाताओं ने बताया कि बिहार के अन्य हिस्सों के आदर्श मतदान केंद्र पर काफी सुविधा दी गई़ बच्चों के खेलने के संसाधन के साथ साथ नाश्ता और पहली बार मतदान करने वालों को प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन यहां कुछ भी नहीं. फोटो – चुनाव 10-सलखुआ के आदर्श मतदान केंद्र की तसवीर फोटो- चुनाव 11- पहली बार वोट देकर खुशी जताते युवा वोटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें