चार विधानसभा क्षेत्र के 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 11 लाख 94 हजार 504 मतदाता चुनेंगे अपना भाग्य विधाता सहरसा सदर जिले के चार विधान विधानसभा क्षेत्रों में खड़े 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को क्षेत्र की जनता करेगी. सर्विस वोटर को छोड़ 11 लाख 93 हजार 909 वोटर चारों विस क्षेत्र के 1146 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने-अपने पसंद के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. 74-सोनवर्षा राज सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान के लिए उक्त विधानसभा क्षेत्र में 258 सहित 10 सहायक मतदान केंद्र को मिलाकर 268 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना मतदान करेंगे. 75-सहरसा विस क्षेत्र में कुल 14 प्रत्याशियों को गुरुवार को यहां की जनता अपना फैसला सुनायेगी. उक्त विस क्षेत्र में 312 व तीन सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 315 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां पहली बार वीवी पैट मशीन का प्रयोग किया जायेगा. जहां मतदाता वोट डालने के बाद सात सेकेंड के अंदर यह देख पायेंगे कि उनका मत सही उम्मीदवार को गया या नहीं. 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र में भी कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं. यहां के मतदाताओं के लिए 276 मतदान केंद्र के अलावे 15 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 291 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में क्षेत्र की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. 77-महिषी विस क्षेत्र के चुनावी समर में भी कुल 14 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. यहां 262 व 10 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 272 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां मतदाता अपने प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. इस विस चुनाव में 171 चारों विस क्षेत्रों के अलावे 12 जोनल दंडाधिकारी व 103 सेक्टर दंडाधिकारी को निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात किया गया है. चारों विस क्षेत्र के 15-15 मतदान केंद्रों पर लाइव बेब कास्टिंग की सुविधा बहाल की गयी है. साथ ही एंड्रायड मोबाइल से फोटोग्राफी की भी सुविधा की गयी है. चारों विस क्षेत्रों में चार-चार मॉडल मतदान का निर्माण किया गया है जहां मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव पर नजर बनाये रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन कर इसके लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. फोटो-भाग्य 8- आज इवीएम में बंद हो जायेगा प्रत्याशियों का भाग्य
BREAKING NEWS
चार विधानसभा क्षेत्र के 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
चार विधानसभा क्षेत्र के 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज 11 लाख 94 हजार 504 मतदाता चुनेंगे अपना भाग्य विधाता सहरसा सदर जिले के चार विधान विधानसभा क्षेत्रों में खड़े 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को क्षेत्र की जनता करेगी. सर्विस वोटर को छोड़ 11 लाख 93 हजार 909 वोटर चारों विस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement