17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा से बड़े कॉमेडियन हैं नीतीश : मनोज

कपिल शर्मा से बड़े कॉमेडियन हैं नीतीश : मनोज महिषी में चंदन बागची के पक्ष में गायक-अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने किया सभा को संबोधितप्रतिनिधि, सत्तरकटैयालोकप्रिय गायक-अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागची के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. लालू-नीतीश पर निशाना साधते श्री तिवारी ने कहा […]

कपिल शर्मा से बड़े कॉमेडियन हैं नीतीश : मनोज महिषी में चंदन बागची के पक्ष में गायक-अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने किया सभा को संबोधितप्रतिनिधि, सत्तरकटैयालोकप्रिय गायक-अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को रालोसपा प्रत्याशी चंदन बागची के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. लालू-नीतीश पर निशाना साधते श्री तिवारी ने कहा कि लालू तो लालू नीतीश कुमार भी बड़े कॉमेडियन हैं. कॉमेडी नाइट वाले कपिल शर्मा से भी बड़े कॉमेडियन. पहले तो जिसका जिंदगी भर विरोध किया, उसकी गोद में जाकर बैठ गये. फिर जिसे मुख्यमंत्री रहते बार-बार कोसा और जिसने 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला किया, उस कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया. यह जनता के साथ मजाक नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि जबसे बिहार में जदयू ने भाजपा का साथ छोड़ा है. बलात्कार, अपहरण व अन्य अपराध की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. जो बताता है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य का आलम कैसा होगा. हमारा दुर्भाग्य यही है कि जब चुनाव आता है तो जात बिरादर की बात होने लगती है. अगड़े-पिछड़े की बात होने लगती है. लेकिन ऐसे में सामाजिक व आर्थिक विकास संभव नहीं है. आप लोगों ने पिछले 25 सालों से लालू-नीतीश का शासन देखा, लेकिन विडंबना है कि इतने साल शासन करने के बाद भी आज भी वे लोग विकास करने की बात कह चुनाव में आते हैं, अरे जो 25 साल में विकास नहीं कर सके, वह पांच साल में और क्या कर दिखायेंगे. इसलिए आपलोग एक बार एनडीए को मौका दें, बिहार की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जायेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही कहना है. लेकिन इसके लिए सभी को जात पात व बिरादरी के संकीर्ण दायरे से निकल कर मतदान करना होगा. सभा को संबोधित करते प्रत्याशी चंदन बागची ने कहा कि पहली बार इस क्षेत्र में किसी पार्टी ने गरीब घर के साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है. आप मुझे आर्शीवाद दें, मैं आपके सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचाउंगा. सभा को सम्राट चौधरी, रामचंद्र निषाद ने भी संबोधित किया. मौके पर शिवेंद्र सिंह जीशु, प्रवीण आनंद, अभिषेक वर्द्धन सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – मनोज 25- एनडीए की सभा में मौजूद गाायक सांसद मनोज तिवारी सहित अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें