29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान करके तो देखें, गर्व महसूस होगा :डीएम

सहरसा : सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आखिरी चरण के मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन के स्वीप कोषांग द्वारा अंतिम क्षणों में मतदाता जागरूकता के जरिये मतदान करने का संदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार को समाहरणालय […]

सहरसा : सदर पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में आखिरी चरण के मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन के स्वीप कोषांग द्वारा अंतिम क्षणों में मतदाता जागरूकता के जरिये मतदान करने का संदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार को समाहरणालय द्वार से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झांडी दिखा कर विदा किया. मनोहर उच्च विद्यालय ,

जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विधालय पूरब बाजार व रूपवती कन्या उच्च विधालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थंी। सभी ‘मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी’ को सुनिश्चित करने के लिये 5 नवम्बर 2015 को निर्भीक होकर मतदान करने के लिये मतदाताओं को अपने घरो से निकल पहले मतदान करने का संदेश दिया.

छोड़ छाड़ के सारे काम पहले करे मतदान गगन भेदी नारों से मतदाताओं को वोट के लिए प्रेेरित करते शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया. छात्र साईिकल पर सवार हो टीशर्ट, टोपी लगाये हुए और उनके छाती व पीठ पर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता के नारों से छपी स्टीकर लगे हुए थे। जो मतदान के प्रति जागरूक कर रहे थे इस मौके पर डीएम श्री गुंजियाल ने अपने क्षेत्र की विकास व लोकतंत्र में भागीदारी को मुलमंत्र बताते मतदाताओ को मतदान के दिन निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा.

स्वीप कोषांग प्रभारी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व मे आयोजित रैली के मौके पर नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी दरोगा प्रसाद यादव, अपर समाहार्ता उदय कृष्ण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार , उप समाहार्ता रंजीत कुमार, सुनील दत झा, कोषांग के ज्योति शंकर सिंह, राजीव रंजन, इरशाद आलम, नरेश महतो सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

जागरूकता रैली को रवाना करते डीएम विनोद गुंजियालस्वच्छ व निर्भीक बन करें मतदान :डीएमप्रलोभन व डराना पर सकता है महंगा सहरसा सदर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने जिले के मतदाताआके से स्वच्छ व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. डीएम ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के प्रावधानों के तहते कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित या प्रभावित करते पाये गये तो कार्रवाइ की जाएगी.

उन्होने कहा कि मतदान के उद्देश्य से नगद या वस्तु के रूप में कोई लाभ या पारितोषण देता है तो एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दंण्डनीय होगा। ®भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ग में यह प्रावधान है कि जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की हानि पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के करावास या जुर्माना या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1957 की कंडिका 123(2) के अधीन अभ्यर्थी या उसके प्रतिनिधि द्वारा सीधे या परोक्ष रूप मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने से प्रभावित करता है,

तो उपरोक्त धाराओं के अधीन उनके विरूद्घ कार्रवाई की जायेगी। रिश्वत देने, लेने एवं मतदाताओं को आंशिक रूप से प्रभावित करने वालों के विरूद्घ मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्घ कार्रवाई करने के लिए उड़नदस्ता की 12 टीम तथा 103 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त है।

डीएम ने सभी मतदाताओं से अनुरोध करते कहा कि वे किसी प्रकार की रिश्वत नहीं लें और यदि कोई व्यक्ति किसी रिश्वत की पेशकश करता है अथवा स्वतंत्र रूप से मतदान करने से प्रभावित करने का प्रयास करता है या रिश्वत और निर्वाचकों को डराने या धमकाते है तो इसेी शिकायत हेल्पलाईन नं०- 06478-222411 एवं टॉॅल फ्री नं०- 18003456351 पर करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें