18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का भूत इसी चुनाव में उतार देना है : लालू प्रसाद

सौर बाजार/सत्तर कटैया (सहरसा) : असली लड़ाई दिल्ली पर चढ़ाई की है. बिहारी को गाली देने वाला बिहार में नहीं रह सकता है. अब तक का सबसे घटिया पीएम नरेंद्र मोदी निकला. यह बातें सोमवार को सौरबाजार के पुराना हाई स्कूल मैदान व सत्तरकटैया के मेनहा उच्च विद्यालय मैदान में राजद प्रत्याशी क्रमश: अरुण कुमार […]

सौर बाजार/सत्तर कटैया (सहरसा) : असली लड़ाई दिल्ली पर चढ़ाई की है. बिहारी को गाली देने वाला बिहार में नहीं रह सकता है. अब तक का सबसे घटिया पीएम नरेंद्र मोदी निकला. यह बातें सोमवार को सौरबाजार के पुराना हाई स्कूल मैदान व सत्तरकटैया के मेनहा उच्च विद्यालय मैदान में राजद प्रत्याशी क्रमश:

अरुण कुमार यादव एवं अब्दुल गफूर के पक्ष में उमड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबा को सताने वालों को हम बरदाश्त नहीं करेंगे. अब तक के चार चरणों में महागठबंधन काफी आगे है. अंतिम चरण में कोसी, मिथिला और सीमांचल भाजपा को जबाव देने के लिए तैयार बैठी है.

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए लालू ने कहा कि जंगलराज-दो में दूसरा क्यों आता है. यह लालू का जंगल है जिसमें भालू रहता है. जो नरभक्षी अमित शाह को निगल जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि हमने चार माह पूर्व ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया था और तय है कि बनेंगे भी वही. इस बार मोदी के झूठ का ढ़ोंग चलने वाला नहीं है.

मोदी का जितना भूत-प्रेत है बिहार में उतार देना है. उससे भी नहीं हुआ तो पीला सरसों, सूखा मिर्च व हल्दी से भगा देना है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश को गुमराह कर आरक्षण हटाना चाह रहे हैं. जो कभी संभव नहीं है. राजद जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर की अध्यक्षता में आयोजित सभा को प्रत्याशी अरुण कुमार यादव व अब्दुल गफूर ने भी संबोधित कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर पूर्व आईजी गणेश प्रसाद यादव, बैजनाथ यादव,

डॉ उपेन्द्र प्रसाद यादव, छत्री यादव, अरुणा देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र यादव, रतन कुमार, अवधेश कुमार, संजय यादव, रिंकू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो-लालू 20 व 21- सत्तरकटैया के मेनहा में चुनावी सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद व मौजूद भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें