25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलोक रंजन के पक्ष में सुशील मोदी ने किया रोड शो

आलोक रंजन के पक्ष में सुशील मोदी ने किया रोड शो भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपीलबोले सुमो, वोट का दम दिखाये, भाग जायेगा जंगलराजप्रतिनिधि, सहरसा नगरसूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के पक्ष में रोड शो कर क्षेत्र के मतदाताओं से […]

आलोक रंजन के पक्ष में सुशील मोदी ने किया रोड शो भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपीलबोले सुमो, वोट का दम दिखाये, भाग जायेगा जंगलराजप्रतिनिधि, सहरसा नगरसूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के पक्ष में रोड शो कर क्षेत्र के मतदाताओं से भाजपा को जिताने की अपील की. रोड शो के दौरान श्री मोदी ने कहा कि 5 नवंबर को पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग करे. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट जंगलराज को भगा एनडीए की सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की जनता ने भाजपा व सहयोगी दलों के पक्ष में वोट डाल अबकी बार भाजपा सरकार के नारे को सार्थक कर दिया है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर कोसी की जनता को ठगने वाले जदयू-राजद का सफाया तय है.जगह-जगह हुआ स्वागतभाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के पक्ष में रोड शो कर रहे मोदी का जगह-जगह पर व्यवसायियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. व्यवसायियों ने रथ पर सवार मोदी को फूल मालाओं से लाद दिया. इसके अलावा दुकानदारों ने भी दुकान के आगे काफिला को रोक माला पहनाया. रोड शो में उमड़े भीड़ की वजह से बाजार में जाम की स्थिति बनी रही. इन मार्गों से गुजरे मोदीभाजपा नेता सुशील मोदी का रोड शो शहर के वीर कुवंर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी, गांधी पथ, बंगाली बाजार, प्रशांत मोड़, पूरब बाजार, गंगजला चौक, नगरपालिका चौक, पंचवटी चौक, बंफर चौक, कोसी चौक होते शहर के विभिन्न जगहों से गुजरा. भाजपा जिंदाबाद का लगा नाराभाजपा नेता के साथ रोड में शामिल नेताओं द्वारा लगातार भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, आलोक रंजन व सुशील मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे. सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी जुलूस के साथ चल रहे थे. कार्यकर्ता राहगीरों के बीच पंपलेट व बैलेट बांट रहे थे. रोड शो में भाजपा नेता विधान पार्षद नूतन सिंह, रामनरेश सिंह, कार्तिक सिंह, श्याम सुंदर साह, नीरज कुमार गुप्ता, रामसुंदर साहा, दिवाकर सिंह, नारायण झा, शशिशेखर झा सम्राट, शिवेंद्र सिंह जीशू, शिवभूषण सिंह, मिहिर झा, श्रीकृष्ण झा, युगल किशोर भीमसेरिया, राजीव रंजन साह, लुकमान अली, मनीष चौधरी, टीपू झा, शक्ति गुप्ता,संतोष गुप्ता, अभिषेक वर्द्धन,चंद्रगुप्त, केदारनाथ गुप्ता, सहित अन्य शामिल थे. फोटो-मोदी 9- सहरसा में रोड शो करते सुशील मोदीफोटो- मोदी 10- हवाई अड्डा पर सुशील मोदी का हुआ स्वागत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें