29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों के चक्कर में न आयें उपभोक्ता

सहरसा : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से समारोह आयोजित कर मनाया गया. कार्यपालक अभियंता कुमार मुकेश नंदन की अध्यक्षता व कनीय विद्युत अभियंता विश्वरंजन कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि कंपनी के हाथों बिजली आने पर उपभोक्ताओं की सुविधाओं […]

सहरसा : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से समारोह आयोजित कर मनाया गया. कार्यपालक अभियंता कुमार मुकेश नंदन की अध्यक्षता व कनीय विद्युत अभियंता विश्वरंजन कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि कंपनी के हाथों बिजली आने पर उपभोक्ताओं की सुविधाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है.

जहां पूर्व में मात्र पांच से छह घंटे बिजली मिलती थी. अब 23 से 24 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिले में कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को सुविधा दिये जाने के कारण बीते वर्ष की अपेक्षा राजस्व वसूली में भी वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष की अपेक्षा 72 हजार नये उपभोक्ता कंपनी से जुड़े हैं. सभी ट्रांसफामर्र को एबी स्वीच से जोड़ने की प्रक्रि या शुरू की गयी है.

ताकि फॉल्ट आने पर पुरे फीडर के बिजली काटने के बजाय उस ट्रांसफार्मर का लाइन काट दुरूस्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि विभाग का किसी पर बेबजह केस दर्ज करने का औचित्य नही है. जो चोरी कर बिजली जलाते है वह चोरी के बजाय कार्यालय से कनेक्शन लेकर बिजली का प्रयोग करे. बिचौलियों के चक्कर में फंस कर लोग ऐसा करते है.

हमलोग उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसमें अभियंता एवं कर्मी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं. जिले में विद्युत की आधारभूत संरचना एवं विद्युत भार में आने वाले समय में होने वाली वृद्धि को देखते हुए रेप डीआरपी, बीआरजीएफ, नवार्ड, पीएसस, एमपी लैड, सीएम लैड, आरजीजीवाय सहित अन्य परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं.

स्थापना दिवस को लेकर कंपनी के सभी भवनों को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया था.समारोह में प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता रामवृक्ष प्रसाद, लेखा पदाधिकारी अमित कुमार भरतिया, एमके झा, सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण अनिल राम, अजीत कुमार, राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जेई राजेश भारती, सुशील कुमार,सौरभ कुमार, राहुल कुमार, अशोक राउत, प्रवीण सिंह, मनोज झा, आशीष खां, मो अफरोज आलम, अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, संगीता सिंह, शंभु उपाध्याय, मंजीत सिंह, पवन पासवान, विजय, पप्पू सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-बिजली 4- स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते कार्यपालक अभियंता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें