नदी पर पुल नहीं तो वोट नहीं प्रतिनिधि, सौरबाजारहजारों की आबादी वाले रामनगरा सिरहा गांव में नदी पर पुल निर्माण इस बार चुनाव का मुद्दा बनेगा. प्रखंड क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के रामनगरा सिरहा गांव में महादलित व अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रखंड मुख्यालय सौर बाजार व जिला मुख्यालय सहरसा जाने के लिए अनावश्यक रूप से आठ से 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस बीच अगर कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो भगवान भरोसे ही समय गुजारना होता है. गांव स्थित नदी जब सूखाड़ की स्थिति में रहती है तो ग्रामों को आसानी होती है. जब नदी उफान पर रहती है तो निजी नाव के सहारे यात्रा होती है. ग्रामीणों का कहना है कि कोई जनप्रतिनिधि जीतने के बाद दर्शन तक देने नहीं आते हैं. ग्रामीण पप्पू यादव, लक्ष्मी सादा, पृथ्वी यादव, जागो शर्मा, भूमि शर्मा, रामबहादुर सादा, ब्रह्म सादा, नारायण सादा, रामपुकार सादा व लक्ष्मी शर्मा आदि ने कहा कि आजादी मिलने के बावजूद आज तक हम ग्रामीण गुलाम हैं. ऐसी परिस्थिति में अब हम ग्रामीणों के समक्ष नदी पर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देने का ही विकल्प बचा है. विडंबना ऐसी है कि वर्तमान चुनावी प्रचार प्रसार से भी उक्त गांव अछूता पड़ा है. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर इस बार मतदान का बहिष्कार करने का मन बना लिया है.
BREAKING NEWS
नदी पर पुल नहीं तो वोट नहीं
नदी पर पुल नहीं तो वोट नहीं प्रतिनिधि, सौरबाजारहजारों की आबादी वाले रामनगरा सिरहा गांव में नदी पर पुल निर्माण इस बार चुनाव का मुद्दा बनेगा. प्रखंड क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के रामनगरा सिरहा गांव में महादलित व अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रखंड मुख्यालय सौर बाजार व जिला मुख्यालय सहरसा जाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement