18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस बजे रात के बाद विवि में प्रवेश पर रोक

दस बजे रात के बाद विवि में प्रवेश पर रोक फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे – विवि परिसर में आने जाने वाले का नाम व समय अब रजिस्टर में होगा दर्ज – कार्यालय समाप्ति के बाद विवि परिसर में घूमने पर लगा प्रतिबंध – सुरक्षा प्रहरी दायित्व का निर्वहन नहीं करेंगे तो […]

दस बजे रात के बाद विवि में प्रवेश पर रोक फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे – विवि परिसर में आने जाने वाले का नाम व समय अब रजिस्टर में होगा दर्ज – कार्यालय समाप्ति के बाद विवि परिसर में घूमने पर लगा प्रतिबंध – सुरक्षा प्रहरी दायित्व का निर्वहन नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगीप्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विवि प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दस बजे रात के बाद विवि में प्रवेश पर रोक लगाया है.इस संबंध में कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह ने नोटिस जारी किया हैं. जिसमें विवि परिसर स्थित आवास में रहने वाले पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी को कहा गया है कि रात के दस बजे मुख्य गेट बंद हो होना है. निर्धारित समय के बाद विवि का गेट नहीं खुलेगा. वहीं विवि के पदाधिकारी व कर्मी से मिलने वालों को पहले संबंधित से अनुमति लेनी पड़ेगी. विवि में आने जाने वाले का नाम व समय अब रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा. विवि के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यालय समाप्ति के बाद कोई भी परिसर में ईद गिर्द नहीं घूमेंगे. कुलसचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा प्रहरी व रात्रि प्रहरी की यह जवाबदेही रहेगी. सुरक्षा कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है या सुरक्षा प्रहरी दायित्व का निर्वहन नहीं करेंगे तो कार्रवाई होगी.ज्ञात हो एक माह के भीतर चोरों ने विभिन्न पीजी विभागों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर विवि की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं विवि परिसर में सुरक्षा कारणों से लाखों की लागत से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है.विवि में अज्ञात चोरों ने फैलाया दहशत दुर्गा पूजा के दौरान विवि परिसर स्थित पीजी भौतिकी विज्ञान विभाग में चोरों ने तीन कंप्यूटर सहित लाखों रूपये के उपकरण की चोरी कर ली थी. वहीं पांच अक्टूबर को मनोविज्ञान विभाग ने चोरों ने हजारों के समान पर हाथ साफ किया था. इन चोरी की घटना से कई बात सामने आयी है. जिसमें बताया जाता है कि विवि परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा चोरी की घटना को रोकने के लिए उपयोगी नहीं है. वहीं शाम ढ़लते ही विवि परिसर में शरारती तत्वों का जमावड़ा लगने लगता हैं. विभिन्न विभागों में गेट नहीं लगने के कारण चोरी की अंदेशा बनी रहती है.करोड़ों की संपत्ति भगवान भरोसे गौरतलब है कि विवि परिसर के विभिन्न पीजी विभागों में करोड़ों की लागत से उपकरण लगाये गये है. वहीं स्टोर रूम सहित विभिन्न विभागों में रखे गये उपकरण की सुरक्षा कैसे होगी यह चिंता का विषय बन गया है. कहने के लिए विवि में दिन के लिए दो-दो सुरक्षा प्रहरी हैं. वहीं रात में एक -एक नाइट गार्ड के भरोसे विवि की सुरक्षा व्यवस्था रहती हैं. लेकिन मुख्य गेट पर चौकसी नहीं बरतने जाने के कारण अज्ञात लोगों का विवि में आना जाना लगा रहता है. हालांकि इन खामियों को दूर कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए विवि प्रशासन ने कारगर कदम उठाया है. कक्षाओं पर होने लगा चुनाव का असर प्रतिनिधि, मधेपुरादुर्गा पूजा व मुहर्रम की छुट्टी समाप्त होने के बाद सोमवार से विवि खुल गयी है. लेकिन अधिकांश कर्मी व पदाधिकारी विवि से नदारद दिख रहे है. वहीं शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के चुनाव कार्य में व्यस्त रहने से इसका प्रभाव कक्षाओं पर हो रहा है. वहीं कहा गया कि चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के कारण विवि में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की कमी है. सोमवार को मात्र दो पदाधिकारी विवि में थे. वहीं मंगलवार को दिन के बारह बजे के बाद पदाधिकारियों का आना शुरू हो गया था. उधर, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के कारण विवि के प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों पर इसका असर होने लगा हैं . बुधवार को पीजी विभागों में एक दो विभागों को छोड़ कर किसी विभाग में वर्ग का संचालन नहीं हो रहा था. इस संबंध में विभागाध्यक्षों ने कहा कि मतदान के बाद मतगणना तक वर्ग संचालन प्रभावित होगा. उनका मानना है कि आवागमन की समस्या उत्पन्न होने के कारण छात्र भी वर्ग में नहीं पहुंच पा रहे है. वहीं चुनाव प्रशिक्षण होने के कारण शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी विवि से अनुपस्थित रहे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें