25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचारी व अहंकारी को बिहार से भगाने का ले संकल्प

भ्रष्टाचारी व अहंकारी को बिहार से भगाने का ले संकल्प महिषी विधानसभा के मुरादपुर में रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा में बोले उपेंद्र कुशवाहाकहा, केंद्र की तरह राज्य में भी बनाये राजग की सरकारसहरसा नगरजनता बिहार विधानसभा के चुनाव में भ्रष्टाचारी व अहंकारी लालू-नीतीश को राज्य से भगाने का संकल्प ले. इन लोगों […]

भ्रष्टाचारी व अहंकारी को बिहार से भगाने का ले संकल्प महिषी विधानसभा के मुरादपुर में रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा में बोले उपेंद्र कुशवाहाकहा, केंद्र की तरह राज्य में भी बनाये राजग की सरकारसहरसा नगरजनता बिहार विधानसभा के चुनाव में भ्रष्टाचारी व अहंकारी लालू-नीतीश को राज्य से भगाने का संकल्प ले.

इन लोगों ने सूबे के विकास के बजाय अपने परिवार का विकास करने का काम किया है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महिषी विधानसभा के मुरादपुर उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते कहा कि इन दिनों लालू प्रसाद घूम-घूम कर जाति व धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे है.

इनलोगों को विकास के नाम पर धर्म से उपर उठकर मतदान के दिन जवाब देना होगा. राज्य में बनने वाली सरकार में कोसी से चुने गये विधायकों की अहम भूमिका होगी. राजग लायेगी सूबे में खुशहालीउपेंद्र ने कहा कि केंद्र की तरह राज्य में राजग गठबंधन की सरकार बनने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन-जन का विकास होगा.

केंद्र सरकार विकास के नाम पर राशि देती है, लेकिन राज्य सरकार बहानेबाजी कर योजना को पूर्ण नहीं होने देती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली व पटना में एक ही दल की सरकार बनने से खुशहाली आयेगी. किसानों को किसानी करने में गर्व महसूस होगा. खेतो में पानी व खाद की कमी नहीं होगी. गांव के लोग रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेश पर निर्भर नहीं रहेंगे. चंदन को लगाये जीत का चंदनकेंद्रीय मंत्री ने भीड़ का अभिवादन करते कहा कि हमने समाज से जुड़े युवा चंदन साह को प्रत्याशी बनाया है.

आप इन्हें जीत का आशीर्वाद देकर पीएम सहित रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी को भी मजबूत करे. उन्होंने कहा कि कोसी में समस्याओं का अंबार है, इसे समाप्त करने के लिए गठबंधन के उम्मीदवार चंदन को समर्थन देकर पटना भेजने का काम करे. इस मौके पर प्रत्याशी चंदन साह सहित भाजपा नेता प्रवीण आनंद, हिरेंद्र मिश्र हीरा व शिवेंद्र सिंह जीशू ने माला पहना कर कुशवाहा का स्वागत किया. सभा में पंकज पाठक, लक्ष्मीकांत झा, सुनील झा, अभिषेक वर्द्धन सहित सैकड़ों की तादाद में नेता व समर्थक मौजूद थे. फोटो-सभा 31- सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व प्रत्याशी चंदन साहफोटो- सभा 32- चुनावी सभा में मौजूद भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें