18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को दें इवीएम की हर जानकारी : डीएम

कर्मियों को दें इवीएम की हर जानकारी : डीएम डीएम ने कोषांग के अधिकारियों के साथ की बैठकप्रशिक्षण व इवीएम सिलिंग को ससमय पूरा करने का दिया निर्देश सहरसा सदर दुर्गापूजा व मुहर्रम की छुट्टी के बाद सोमवार को कार्यालय खुलते ही पांचवें चरण में पांच नवम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में होने […]

कर्मियों को दें इवीएम की हर जानकारी : डीएम डीएम ने कोषांग के अधिकारियों के साथ की बैठकप्रशिक्षण व इवीएम सिलिंग को ससमय पूरा करने का दिया निर्देश सहरसा सदर दुर्गापूजा व मुहर्रम की छुट्टी के बाद सोमवार को कार्यालय खुलते ही पांचवें चरण में पांच नवम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर बचे शेष कार्यों को पूरा करने की कवायद तेज हो गयी है. सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने चुनाव के विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ कार्यालय वेश्म में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी. चुनाव कार्य के लिए कर्मियों के प्रशिक्षण को पूरी तत्परता के साथ ससमय पूरा कर लिया जाये. इसके लिए 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक दूसरे चरण के तहत होने वाले प्रशिक्षण कार्य को पूरी तत्परता के साथ संपन्न कराने को कहा. उन्होंने कहा कि इवीएम से संबंधित हर जानकारी कर्मियों को उपलब्ध करायी जाय. ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर सर्वप्रथम चुनाव कर्मी उसका समाधान कर सकें. सहरसा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार वीवीपैट मशीन के उपयोग को लेकर इस मशीन के बारे में भी चुनाव कर्मियों को सभी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों की सघन जांच कर सभी कमियों को समय रहते दूर करने का निर्देश दिया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए सोमवार से शुरू की गयी इवीएम मशीन की सिलिंग कार्य को भी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि मतदान से एक दिन पूर्व उक्त मशीन को मतदान केन्द्रों के लिए भेजा जा सके. बैठक में मौजूद सभी कोषांगों के अधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग से संबंधित सभी कार्यों को समय पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, स्वीप कोषांग प्रभारी चन्द्रप्रकाश, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, डीपीआरओ बिन्दुसार मंडल सहित सभी कोषांगों के अधिकारी मौजूद थे. फोटो-डीएम 1 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम विनोद गुंजियालइवीएम रेंडमाइजेशन का हुआ कार्य सहरसा सदर. सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कार्यालय में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक निर्मल शर्मा व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की मौजूदगी में इवीएम रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न किया गया. पांच नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले इवीएम मशीन का कम्प्यूटरीकरण तकनीक के माध्यम से जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एनएन मिश्रा के समक्ष प्रेक्षक व डीएम ने अपने हाथों से रेंडमाइजेशन करने का कार्य किया. इस दौरान चारों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे. जिनके समक्ष पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सभी इवीएम के नंबर का रेंडमाइजेशन कार्य पूरा किया गया. बताया गया कि इसी रेंडमाइजेशन के आधार पर चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए इवीएम को भेज मतदान कार्य संपन्न कराया जायेगा. फोटो – डीएम 2 – रेंडमाइजेशजन में लगे चुनाव अधिकारी व कर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें