साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित दीनानाथ ठाकुर के आवास पर मधुसूदन झा की अध्यक्षता व अच्युतानंद झा के संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में अयोध्याकांड के दोहा संख्या 154 से 165 तक का सस्वर पाठ किया गया. पंडित जगन्नाथ झा भागवत मर्मज्ञ व रामायण मर्मज्ञ द्वारा विशद रूप से भरत कौशल्या संवाद पर चर्चा की गयी. गोष्ठी में कमल किशोर झा, दीनानाथ झा, जितेन्द्र पाठक, जगन्नाथ झा, देवकांत राय, भगवान प्रसाद सिंह, सुंदरकांत झा, रोशन कुंवर छोटू, रविन्द्र सिंह, दीनानाथ ठाकुर, इन्दुशंकर झा सहित अन्य मौजूद थे. उपेंद्र कुशवाहा की सभा मुरादपुर में आजसहरसा मुख्यालय. रालोसपा जिलाध्यक्ष सह महिषी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंदन बागची ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को मुरादपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री कुशवाहा के साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. प्रत्याशी चंदन बागची ने बताया कि क्षेत्र से रालोसपा की जीत तय है. लोगों को लंबे समय से तारणहार का इंतजार था. पार्ट टू के पुनर्मूल्यांकन की मांगसहरसा मुख्यालय. एनएसयूआइ ने कुलपति से स्नातक पार्ट टू के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है. छात्र संगठन के प्रदेश् सचिव धीरज कुमार लालू ने कहा कि विश्वविद्यालय की गलती के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ रही है. जिसका फायदा शिक्षा माफिया व कथित बिचौलिए उठा रहे हैं. छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र पुनर्मूल्यांकन करने की बात कहते उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. गैस सिलिंडर में लगी आग, टला हादसासतरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया दुर्गापुर टोला में सोमवार की सुबह गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण बडा हादसा होने से बच गया.मिली जानकारी के अनुसार गुणेश्वर महतो के परिवार के सदस्य गैस चुल्हा जला कर खाना बना रहे थे.उसी समय अचानक सिलिंडर में आग लग गई.परिवार के सदस्यों ने जैसे ही शोर मचाया आस -परोस के लोग जमा हो गया और बालू,कम्बल आदि से आग बुझा दिया.जब तक अगिनशामक पहंुचा आग बुझ चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष मो.सरवर आलम भी पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पर काबू नही होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.टीएचआर का हुआ वितरणसतरकटैया. बाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाडी केंद्र पर सोमवार को सामान्य टीएचआर का वितरण किया गया. जिसमें कुपोषित, अतिकुपोषित, गर्भवती व धात्री माताओं को सूखा राशन के रूप में चावल, दाल एवं सोयाबीन बडी दिया गया.वितरण का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका भारती झा, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, सोनी प्रकाश व अनुष्ठा कुमारी द्वारा किया गया.जाप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसतरकटैया. जनअधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे नवहट्टा के पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने रविवार की देर शाम सतरकटैया व खादिपुर बाजार में जनसम्पर्क कर व्यवसायियों से वोट मांगा.उसके बाद सतर, बिजलपुर, पदमपुर, सहरबा, खादिपुर, खोनहा आदि कई गांव का भ्रमण कर चुनाव चिह्न पर बटन दबा कर ईमानदार प्रतिनिधि को वोट देने को कहा. जनसम्पर्क के दौरान सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व प्रमुख अरविंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, युवाध्यक्ष संजय साह,बाजार संघ के अध्यक्ष विनोद यादव, भूतपूर्व सरपंच राजेश यादव, माखन यादव, सूरज राय, मुखिया नूर आलम, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रभाष यादव, अरूण यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.मुहर्रम मेला का समापनसतरकटैया. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मुहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेला सम्पन्न हो गया है.प्रशासनिक सजगता के कारण शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मेला का समापन किया गया.मतदाता जागरूकता को ले नुक्कड़ नाटक सहरसा मुख्यालय. सुरभि कला मंच के द्वारा पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक करने का काम किया जा रहा है. टीम लीडर श्रीनारायण तिवारी की अगुवाई में दीपक कुमार, चतुर्भुज महतो, मनोज कुमार, अमिरलाल मेहता, विकास कुमार, ममता देवी, सुभाष कुमार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित
साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित सहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित दीनानाथ ठाकुर के आवास पर मधुसूदन झा की अध्यक्षता व अच्युतानंद झा के संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में अयोध्याकांड के दोहा संख्या 154 से 165 तक का सस्वर पाठ किया गया. पंडित जगन्नाथ झा भागवत मर्मज्ञ व रामायण मर्मज्ञ द्वारा विशद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement