शहर में निकला ताजिया, इबादत करते रहे लोग भाइचारे का प्रतीक है मुहर्रम ताजिया के साथ युवाओं ने दिखाये विभिन्न करतबसहरसा शहर मुहर्रम के मौके पर शनिवार को शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुसलिम सहित हिंदू युवकों ने भी जुलूस में शामिल होकर हथियार व लाठियों को लेकर विभिन्न करतबों का प्रदर्शन किया. शहर के मीर टोला से निकले ताजिया प्रदर्शन में युवकों ने सड़कों पर भ्रमण करते कलाबाजी का प्रदर्शन किया. मछली मार्केट के मो रफत परवेज ने बताया कि खुदा के सजदा के आगे मौत भी आ जाय तो खबर तक नहीं होती. सहरसा बस्ती व बटराहा स्थित रणखेत में विभन्न मुहल्ले से आये तजिया का मिलान किया गया. रहुआमणि गांव के नहर के पास आस-पास के कई गांवों के ताजिये को लाया गया. जहां जंगियों सहित अन्य ने कई खेल प्रदर्शन दिखाये. क्षेत्र के सिरायदेय, नरियार, बरियाही बाजार के मुसलिम समुदाय के लोग नहर के पास इकट्ठे हुए. लोगों ने लड़वारी खेला. इसमें गांव के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. मालूम हो कि त्याग और बलिदान के इस पर्व में क्षेत्र के हिंदू भी ताजिये निर्माण में सहयोग करते हैं. झपड़ा टोला के तजिया निर्माण में भगवान दास, शिबु शर्मा, शंकर शर्मा वर्षो से सहयोग कर रहे हैं. वहीं मछली मार्केट से इंडिया गेट के रूप में बने तजिया इसके अलावा नवहट्टा, महिषी, सत्तरकटैया, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा ईटहरी सहित अन्य जगहों से मुहर्रम मनाने की खबर है. मेला का हुआ आयोजन मुर्हरम को लेकर सहरसा बस्ती व बटराहा रणखेत में मेले का भी आयोजन किया गया था, जहां मिठाई दुकान, श्रृंगार दुकान व चाट -समोसे के दुकान पर भीड़ लगी रही. सुरक्षा की रही पुख्ता व्यवस्था दुर्गापूजा की तरह मुर्हरम में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. सुबह से ही सभी चौक-चौराहों पर एसएसबी सीआइएसएफ को तैनात कर दिया गया था. इसके अलावे खुद सदर एसडीओ जहांगीर आलम, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ सड़क पर गश्त लगा रहे थे. रहुआ नहर पर लगा रहा जाममुहर्रम पर निकाले गये ताजिये को परंपरा के अनुसार रहुआ नहर पर रखा गया. इस दौरान बरियाही, कहरा व नरियार से पहुंचे ताजिये का मिलन हुआ. नहर पर लोगों की भीड़ की वजह से दूर तक वाहनों की कतार लगी रही. सड़क जाम की वजह से लोगों को घंटों रास्ते में ही रुकना पड़ा. मुहर्रम में शामिल लोगों द्वारा बरियाही अखाड़ा… जबरदस्त अखाड़ा का नारा बुलंद कर जोश भरने का काम किया जा रहा था. फोटो-मुहर्रम 4- सहरसा बस्ती से निकला आकर्षक ताजियाफोटो- मुहर्रम 5- डीबी रोड से निकला इंडिया गेट की तर्ज पर बना ताजियाफोटो- मुहर्रम 6 व 7- शहर में करतब दिखाते लोगफोटो- मुहर्रम 8- ताजिया देखने के लिए लगी भीड़
BREAKING NEWS
शहर में निकला ताजिया, इबादत करते रहे लोग
शहर में निकला ताजिया, इबादत करते रहे लोग भाइचारे का प्रतीक है मुहर्रम ताजिया के साथ युवाओं ने दिखाये विभिन्न करतबसहरसा शहर मुहर्रम के मौके पर शनिवार को शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुसलिम सहित हिंदू युवकों ने भी जुलूस में शामिल होकर हथियार व लाठियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement