पूर्व मुखिया की पत्नी ने मुखिया पर लगाया मारपीट का आरोप सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव की घटना वर्तमान मुखिया मुकेश झा सहित छह नामजद दूसरे पक्ष ने भी लगाया लूटपाट व रंगदारी मांगने का आरोप सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के पटुआहा के पूर्व मुखिया गोपाल यादव की पत्नी सुनीता देवी ने शनिवार की सुबह पटुआहा मुखिया मुकेश झा सहित अन्य लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा को दिये बयान में जख्मी ने बताया कि वह अपने बेटा राजा बाबू के साथ पटुआहा स्थित चिमनी पर थी. इसी दौरान साढ़े आठ बजे सुबह मुकेश झा, निशु झा, विशो झा, भूपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मनीष यादव सहित 40-50 आदमी ने फायर करना व ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.और जल्दी से चिमनी खाली करने अन्यथा जान से मार कर फें क देने की बात कही. विरोध करने पर राइफल के बट से सर पर वार कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी गयी. सदर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली व सदर अस्पताल पहुंचाया. ज्ञात हो कि जनवरी में पूर्व मुखिया गोपाल यादव की हत्या पटुआहा स्थित घर से कुछ दूर पहले गोली मार कर कर दी गयी थी. लूटपाट का लगाया आरोप पुलिस को दिये बयान में जख्मी ने कहा कि अभियुक्तों का विरोध करने पर विशो झा ने राइफल के बट से जान मारने की नियत से मारा एवं उसका बेटा निशु झा राइफल से फायर किया जो मेरे व मेरे लड़के राजा बाबू के बगल से निकल गया. राइफल का बट सर पर लगने से खून बहने लगा. मुकेश झा बोला कि इन दोनो मां-बेटा को जान से मारकर चिमनी में ही रख दो हम देख लेंगे. मारपीट के दौरान ही राजेंद्र यादव ने मेरा बैग छीन लिया. इसमें 40 हजार रुपया था. घटना को देख चिमनी के मजदूरों ने मुझे व मेरे बेटेो चिमनी वाले रूम में बंद कर जान बचायी. दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप इधर दूसरे पक्ष के अभिलेष झा उर्फ नीशू झा ने भी रंगदारी मांगने का आरोप लगाते मारपीट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के बाद वह सजावट का सामान खोल रहा था. इसी दौरान राजा बाबू सहित अन्य रंगदारी की मांग करने लगा. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि राजा बाबू सहित अन्य लोगों ने पास रखे मेला समिति के 35 हजार रुपये भी छीन लिये. मामले की जानकारी सदर थानाध्यक्ष का दे दी गयी है. फोटो- जख्मी 3- सदर अस्पताल में इलाजरत सुनीता देवी
BREAKING NEWS
पूर्व मुखिया की पत्नी ने मुखिया पर लगाया मारपीट का आरोप
पूर्व मुखिया की पत्नी ने मुखिया पर लगाया मारपीट का आरोप सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव की घटना वर्तमान मुखिया मुकेश झा सहित छह नामजद दूसरे पक्ष ने भी लगाया लूटपाट व रंगदारी मांगने का आरोप सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के पटुआहा के पूर्व मुखिया गोपाल यादव की पत्नी सुनीता देवी ने शनिवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement