29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कार्पियो की ठोकर से स्कूटी सवार जख्मी

स्कार्पियो की ठोकर से स्कूटी सवार जख्मी बाल-बाल बचा बालकशहर के दहलान चौक की घटना सहरसा शहर :सदर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड में रविवार की रात तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में स्कूटी सवार मो अमन रहमानी बच गये. लेकिन उनकी स्कूटी बाइक चकनाचूर हो गयी. सूचना मिलते ही सदर […]

स्कार्पियो की ठोकर से स्कूटी सवार जख्मी बाल-बाल बचा बालकशहर के दहलान चौक की घटना

सहरसा शहर :सदर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड में रविवार की रात तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो गाड़ी की चपेट में स्कूटी सवार मो अमन रहमानी बच गये. लेकिन उनकी स्कूटी बाइक चकनाचूर हो गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने स्कार्पियो तथा क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त कर थाना ले गयी. जख्मी रहमानी का इलाज सूर्या अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद दहलान चौक पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों द्वारा वाहन को जलाने की कोशिश भी की जा रही थी.

लेकिन उसे थानाध्यक्ष द्वारा हटाया गया. भीड़ चालक के प्रति आक्रोशित थी. घटनास्थल से स्कार्पियो चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. स्कार्पियो चालक मनोज कुमार मंडल ने बताया कि वे अपने गाड़ी मालिक राघोपुर निवासी राजनाथ मंडल के मित्र को राघोपुर ले जाने हेतु सहरसा आये थे जो कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से सहरसा आ रहे थे कि यह दुर्घटना घट गयी.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक नशे की हालत में था जो दहलान चौक के निकट स्कूटी सवार को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे सवार तो दूर फेका कर जख्मी हो गया जबकि स्कूटी कुछ दूर तक स्कार्पियो की चपेट में घिसटता चला गया. जिससे स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

लेकिन सौभाग्य यह रहा कि स्कूटी सवार सिर्फ जख्मी हुआ जो खतरे से बाहर है. इसके पूर्व एसडीपीओ सुबोध विश्वास व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंच जख्मी का जायजा लिया. फोटो-दुर्घटना 26- पुलिस के गिरफ्त में शराबी चालकफोटो- दुर्घटना 27- जख्मी से बात करते सदर एसडीपीओफोटो- दुर्घटना 28- घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़फोटो- दुर्घटना 29- सफारी के अंदर फंसी स्कूटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें