21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला दुर्व्यवहार मामले में कई नयी बातें आयी सामने

महिला दुर्व्यवहार मामले में कई नयी बातें आयी सामने सोनवर्षा राज. कोपा पंचायत के बिंउ टोली गांव निवासी रंजीत महतो की पत्नी इंदु देवी द्वारा काशनगर ओपी प्रभारी के विरुद्ध बीते शुक्रवार को लगाये गये दुर्व्यवहार के मद्देनजर ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार का कहना है कि पीडि़ता द्वारा दिये गये आवेदन पर पीडि़ता के मंझले […]

महिला दुर्व्यवहार मामले में कई नयी बातें आयी सामने सोनवर्षा राज. कोपा पंचायत के बिंउ टोली गांव निवासी रंजीत महतो की पत्नी इंदु देवी द्वारा काशनगर ओपी प्रभारी के विरुद्ध बीते शुक्रवार को लगाये गये दुर्व्यवहार के मद्देनजर ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार का कहना है कि पीडि़ता द्वारा दिये गये आवेदन पर पीडि़ता के मंझले भैंसूर बूचो महतो पर 107 की अनुशंसा की गयी है. जबकि पीड़िता का कहना है कि ओपी प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार की कोशिश के बाद मारपीट कर सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया गया. उक्त मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सादे कागज पर इंदु देवी की जगह आवेदन लिखने का काम ओपी में कार्यरत सअनि विनोद कुमार चौधरी द्वारा किया गया था. जिसमें उन्हीं के द्वारा बकायदा इन्दु देवी तथा रंजीत महतो के नामे पीएचसी सोनवर्षा जख्म प्रतिवेदन भी 16 अक्टूबर को भेजा गया. इलाज के उपरांत जब पुन: बीते शुक्रवार की शाम पति-पत्नी काशनगर ओपी पहुंचे तथा अपना लिखा आवेदन ओपी प्रभारी को देकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा तो ओपी प्रभारी ने आवेदन फेकते हुए कहा कि मैंने केस कर दिया है. ये धर्मशाला नहं है कि जो चाहे वही होगा. पीएचसी सोनवर्षा के रजिस्टर में 118 तथा 119 क्रमांक में पति-पत्नी काव नाम भी अंकित है. जो हो उपर्युक्त मामले कहीं न कहीं ओपी प्रभारी की भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है. इस बीच मारपीट एवं गहने छीनने के आरोपी बूचो महतो पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने तथा ओपी प्रभारी के रक्षक की जगह भक्षक की भूमिका की वजह से पीड़ित परिवार दहशत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें