कोसी में महागंठबंधन का नहीं खुलेगा खाता : कैसर नामांकन के बाद पटेल मैदान में आयोजित हुई एनडीए गठबंधन की जनसभाभाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन, रालोसपा के चंदन बागची व लोजपा की सरिता पासवान ने किया नामांकन सहरसा नगरलालू-नीतीश द्वारा प्रायोजित जंगलराज 2 की आहट कोसी क्षेत्र में सुनायी देने लगी है. जिससे आम जनमानस भयभीत हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हैं. जनता भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है. उक्त बातें राजग गठबंधन द्वारा शहर के पटेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कही. सांसद श्री कैसर ने कहा कि जिला सहित कोसी के सभी 13 विधानसभा सीटों पर राजग गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है. सांसद ने कहा कि राज्य की जनता महागठबंधन का खाता नहीं खुलने देगी. जनता मोेदी के विकास पर भरोसा जता चुकी है. सुंदर सहरसा बनाने का है संकल्पसहरसा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने कहा कि पहले कार्यकाल के अधूरे कार्य को आगे बढ़ाने का काम करुंगा. सुंदर सहरसा के निर्माण के लिए अंतिम छन तक प्रयासरत रहुंगा. प्रत्याशी श्री रंजन ने कहा कि नगर में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरु किये गये अमृत योजना से क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बीएसएनल में मैथिली ट्यून को शामिल कराने व क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में तत्पर रहा हूं. जनता का मिल रहा समर्थनमहिषी विधानसभा के रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह ने कहा कि जनता महागठबंधन को नकार चुकी है. एनडीए के पक्ष में सभी जाति व धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. श्री साह ने कहा कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. सोनवर्षा विधानसभा की लोजपा प्रत्याशी सरिता पासवान ने कहा कि बीते वर्षो में किये गये समाज सेवा की मजदूरी मांगने आयी हूं. जनता विकास की लड़ाई में एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम क्षेत्र का तकदीर बदलने का काम करेगी. इस मौके पर पूर्व विधानपार्षद कामेश्वर चौपाल, भाजपा अध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा, राजीव रंजन, हम जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव, शालीग्राम देव, श्रीकृष्ण झा, नवीन पांडेय, रविशंकर कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह, मिहिर झा, साजन शर्मा, रजनीश रंजन, राजेश गुप्ता,संजीव कुमर सहित अन्य शामिल थे. फोटो- मंच 36 – मंच पर मौजूद सांसद कैसर व विधायक सहित अन्यफोटो – मंच 37 – नामांकन सभा को संबोधित करते निर्वतमान विधायक डॉ आलोक रंजन
BREAKING NEWS
कोसी में महागंठबंधन का नहीं खुलेगा खाता : कैसर
कोसी में महागंठबंधन का नहीं खुलेगा खाता : कैसर नामांकन के बाद पटेल मैदान में आयोजित हुई एनडीए गठबंधन की जनसभाभाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन, रालोसपा के चंदन बागची व लोजपा की सरिता पासवान ने किया नामांकन सहरसा नगरलालू-नीतीश द्वारा प्रायोजित जंगलराज 2 की आहट कोसी क्षेत्र में सुनायी देने लगी है. जिससे आम जनमानस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement