18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों को तीन बार देना होगा व्यय का ब्यौरा

उम्मीदवारों को तीन बार देना होगा व्यय का ब्यौरा नया कोषागार भवन में व्यय पंजी की होगी जांच प्रतिनिधि, सहरसा सदरजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बिहार विधानसभा आम चुनाव-2015 के चारों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आय-व्यय के लेखा को लेकर विशेष निर्देश जारी किये हैं. डीएम श्री गंुजियाल ने […]

उम्मीदवारों को तीन बार देना होगा व्यय का ब्यौरा नया कोषागार भवन में व्यय पंजी की होगी जांच प्रतिनिधि, सहरसा सदरजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बिहार विधानसभा आम चुनाव-2015 के चारों विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए आय-व्यय के लेखा को लेकर विशेष निर्देश जारी किये हैं. डीएम श्री गंुजियाल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सभी पार्टी प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों को व्यय पंजी निरीक्षण प्रचार अवधि के दौरान तीन बार अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन एजेंट के माध्यम से विधिवत रूप से प्राधिकृत अधिकारी के पास पंजी की जांच के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. इसके लिए समाहरणालय परिसर के अंदर नया कोषागार भवन में बनाये गये व्यय कोषांग में व्यय पंजी की निरीक्षण को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी है. जहां 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र, 75-सहरसा विस क्षेत्र, 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र, 77-महिषी विस क्षेत्र के अभ्यर्थी या चुनाव अभिकर्ता 22 अक्टूबर को पहला, 28 अक्टूबर को दूसरे चरण, दो नवम्बर को तीसरे चरण में अपने व्यय पंजी की जांच के लिए व्यय प्रेक्षक व संबंधित कोषांग के अधिकारी के समक्ष उपस्थित रहना सुरक्षित करेंगे. ताकि अभ्यर्थी द्वारा चुनाव में निर्धारित की गयी राशि से अत्यधिक खर्च की सीमा पर रोक लगायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें