मधेपुरा : शहर के जीवन सदर रोड स्थित साहू ट्रेडर्स दुकान में रविवार की रात अपराधियों ने दुकान का दरवाजा तोड़ कर डेढ लाख रुपये नकद चोरी कर लिया. घटना की जानकारी दुकान के मालिक आभाष कुमार को सोमवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा फोन कर दी गयी.
पीड़ित दुकानदार जब अपने दुकान पर पहुंच कर सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन करने के बजाय दुकानदार थाना पहुंच कर आवेदन देने के लिए कहा. पीड़ित दुकानदार के गुहार के बावजूद सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करना मुनासिब नहीं समझा.
दिये गये आवेदन में सहरसा जिला मुख्यालय के बटराहा टोला निवासी आभाष कुमार ने कहा है कि रविवार की शाम एजेंसी बंद कर वह अपने घर सहरसा चला गया था. इस दौरान एजेंसी के दराज में डेढ लाख रुपये नकद रख कर गया था.
सोमवार की सुबह चोरी की सूचना पड़ोसियों द्वारा मिलने पर घटना की जानकारी मिली. चोरी का मामला संदेहास्पद है . इसलिए किसी को जांच के लिए नहीं भेजा गया. आवेदन मिला है देखते है. मनीष कुमार, सदर थानाध्यक्ष, मधेपुरा