ट्रांसफाॅर्मर बदलने के नाम पर अवैध राशि की उगाही फोटो -15,16कैप्सन- जला पड़ा ट्रांसफॉर्मर व आक्रोशित उपभोक्ता.प्रतिनिधि, छातापुर आम लोगों को सहज व सरल तरीके से विद्युत सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्तर पर भले ही अनेक दावे किये जा रहे हैं. लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है.स्थिति यह है कि अभी भी प्रखंड के आधे से अधिक गांवों तक विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. विद्युत कनेक्शन की बात हो अथवा मीटर लगवाना, बिना चढ़ावे के कुछ भी संभव नहीं है. जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए केवीए के हिसाब से अवैध राशि तय है.आम उपभोक्ताओं की मानें तो अवैध वसूली की बात विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में रहने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती. इसी का नतीजा है कि जले ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का सिलसिला जारी है. जानकारी के अनुसार ट्रांसफॉर्मर जल जाने की सूचना देने के बाद पहले तो विभाग द्वारा अनेक बहाना बना कर टालमटोल का रवैया अपनाया जाता है. उसके बाद जिला खर्च, वाहन किराया एवं मजदूरी के नाम पर उपभोक्ताओं से हजारों रुपये की अवैध वसूली की जाती है.प्रखंड मुख्यालय का जब यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है. लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी ब्रह्मदेव शर्मा, कलानंद शर्मा, चंद्रदेव शर्मा, झब्बर शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, विजल शर्मा, राज कुमार शर्मा, डोमी दास आदि ने बताया कि 25 केवीए का दो ट्रांसफॉर्मर एक पखवाड़े से जला पड़ा है.नतीजतन लोगों को अंधेरे में रहने की विवशता है.स्थिति यह है कि मोबाइल चार्ज कराने के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. जबकि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना तत्काल ही विभाग के कनीय अभियंता को दी गयी.उसके बाद प्रति उपभोक्ता 200 रुपये की दर से वसूल कर देने के बाद ट्रांसफारमर लगाया गया.ग्रामीणों ने बताया कि 25 केवीए के एक ट्रांसफारमर पर 74 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है.जिससे उक्त ट्रांसफारमर पर अत्यधिक दबाव बना हुआ है. जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के नाम पर राशि की उगाही करना अपराध की श्रेणी में आता है.शिकायत मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशांत कुमार मंजू, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सुपौल
BREAKING NEWS
ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर अवैध राशि की उगाही
ट्रांसफाॅर्मर बदलने के नाम पर अवैध राशि की उगाही फोटो -15,16कैप्सन- जला पड़ा ट्रांसफॉर्मर व आक्रोशित उपभोक्ता.प्रतिनिधि, छातापुर आम लोगों को सहज व सरल तरीके से विद्युत सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकारी स्तर पर भले ही अनेक दावे किये जा रहे हैं. लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है.स्थिति यह है कि अभी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement