बसंतपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छातापुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी जहूर आलम ने सोमवार को पुन: दो सेटों में नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया.
मालूम हो कि श्री आलम ने गत नौ अक्तूबर को एक सेट में नामांकन दाखिल किया था. सोमवार को उन्होंने दोबारा दो सेटों में पर्चा दाखिल किया.
जिसमें प्रस्तावक के रूप में बनैलीपट्टी पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव व पूर्व जिप सदस्य योगेंद्र राम थे. विधानसभा चुनाव को लेकर छातापुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक 10 लोगों ने नामांकन का परचा कटाया है. इसमें निरंजन कुमार सिंह, विपिन कुमार यादव, मो जहूर आलम, दीपक कुमार साह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार बहड़खैर, नीतू कुमारी, राम सुंदर मुखिया, अकील अहमद व धर्मनाथ सिंह शामिल हैं.