मधेपुरा : बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 को लेकर सोमवार को चौथे दिन जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों से छह प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.
70 आलमनगर विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के रूप में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, जनता दल राष्ट्रवादी से संदीप कुमार, 71 बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र से निरंजन कुमार मेहता, सिंहेश्वर विधान सभा क्षेत्र से हम प्रत्याशी मंजु देवी,
भारतीय जनक्रांतिक दल डेमोक्रेटिक संजय पासवान, सीपीएम प्रत्याशी राज किशोर सरदार ने नामांकन परचा दाखिल किया. मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन परचा दाखिल नहीं किया.