36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन में पोषक तत्व नहीं मिलने से बच्चे व जवान हो रहे कुपोषण के शिकार : मंत्री

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिसाह महाविद्यालय के मैदान में सोमवार को खाद आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने सभा की. मौके पर मंत्री ने कहा कि बीपी मंडल ने गरीबों व शोषितों को आरक्षण दिलाने का काम किया, लेकिन आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण समाप्त करने की बात करते है. भाजपा देश को एक […]

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिसाह महाविद्यालय के मैदान में सोमवार को खाद आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने सभा की.

मौके पर मंत्री ने कहा कि बीपी मंडल ने गरीबों व शोषितों को आरक्षण दिलाने का काम किया, लेकिन आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण समाप्त करने की बात करते है.

भाजपा देश को एक बार फिर गुलामी की ओर ले जा रहा है. आज देश आजाद होने के बावजूद आरएसएस कार्यालय में राष्ट्रध्वज नहीं फहराया जाता है. क्या ऐसे लोग देश भक्त हो सकते है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परदेशिया कहते हुए उन्होंने कहा कि वे विदेश दौरा में ही अधिकतर समय गवा रहे हैं. पीएम को देश के विकास से कोई वास्ता नहीं रह गया है, जबकि बिहार में ये चुनावी पर्यटक के रूप में काम कर रहे है. गरीबों के थाली से दाल, सब्जी, प्याज, तेल गायब हो चुका है.

पोषक तत्व भोजन में नहीं मिलने के कारण बच्चे व जवान कुपोषण के शिकार हो रहे है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीब व शोषितों को आवाज देने का काम किया. नीतीश कुमार ने विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम किया.

मंत्री रजक ने कहा कि प्रधान मंत्री कहते है कि दियरा में जंगलराज है, अत्यधिक घटना हो रही है, जबकि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में जो क्राइम रिपोर्ट पेश किया है उसमें बिहार 22 वें स्थान पर है,

जबकि दिल्ली प्रथम स्थान पर है. मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो अपराध के मामले में तीसरा, गुजरात छठे स्थान पर है. छात्रों के लिए मुख्यमंत्री पोशाक योजना, साइकिल व छात्रवृत्ति योजना चला कर स्कूल से वंचित बच्चों को पठन-पाठन के प्रति आकर्षित करने का काम किया. प्रधानमंत्री नेपाल के दौरा पर गये थे.

लेकिन कोसी त्रासदी से निजात दिलाने के लिए नेपाल सरकार से बात करना भी उचित नहीं समझा. देश की स्थिति ऐसी है नेपाल जैसे देश भी भारत को धमकी दे रहा है. मंत्री ने राम विलास पासवान की चर्चा करते हुए कहा कि वे कहा करते थे कि मैं उस घर में चिराग जलाने का काम कर रहे है जो वर्षों से अंधेरा है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

घोटाला की चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में चारा घोटाला हुआ, जहां भाजपा की सरकार है. जदयू सांसद व पार्टी युवा शैल के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि बिहार की लड़ाई अब देश की लड़ाई बन गयी है. मोदी बनाम नीतीश के बीच की लड़ाई का फैसला आप मतदाताओं को करना है.

बिहार का विकास नीतीश करेंगे या मोदी. पूर्व विधायक व चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि यह विधान सभा चुनाव प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का तकदीर और तसवीर बदलने वाला है. लोक सभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार व्यवसायियों से कहा था कि कालाधन वापस लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 से 20 लाख रुपया भेज देंगे. प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे,

लेकिन चुनाव बाद प्रधानमंत्री ने अपने वादे को भूल गये. सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वर मेहता ने की, जबकि मंच संचालन कसीर उद्दीन ने किया. सभा को एमएलसी विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, बुलबुल सिंह, सियाराम यादव, प्रो खालिद, इ चंद्रशेखर यादव, अन्नु सिंह, महेंद्र पटेल व पार्टी प्रत्याशी निरंजन कुमार मेहता ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें