23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल से चुनाव प्रचार, तो होगी कार्रवाई

पूजा पंडाल से चुनाव प्रचार, तो होगी कार्रवाई सरायगढ़ : आगामी दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. एसडीओ ने कहा कि पूजा पंडाल […]

पूजा पंडाल से चुनाव प्रचार, तो होगी कार्रवाई

सरायगढ़ : आगामी दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

एसडीओ ने कहा कि पूजा पंडाल में चुनाव-प्रचार प्रसार करने वालों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. पूजा पंडाल परिसर में बीड़ी, सिगरेट व अन्य धुम्रपान पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी.

पूजा के दौरान कमेटी द्वारा पुरुष व महिला वोलेटिंयर की व्यवस्था करनी है. स्टेज निर्माण को लेकर संबंधित कमेटी को भवन निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. साथ ही नाइट्रोजन गैस सिलिंडर तथा प्रचुर मात्रा में पानी की व्यवस्था रखना अनिवार्य है. इस दौरान शराब की दुकान पूर्णत: बंद रहेगी.

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. एसडीपीओ वीणा कुमारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के त्योहार की तरह ये सभी मानदंड मुहर्रम में भी लागू रहेंगे.

मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अखिलेश कुमार, सीओ शरत मंडल, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मनोज यादव, विजय यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, रामेश्वर मेहता, फूदन साह, शिव शंकर साह, नारायण रजक, महादेव मेहता, रामानंद ठाकुर, बमभोली यादव, प्रो सूर्य नारायण मेहता, शिव प्रसाद साह, त्रिभुवन भगत, विजय पासवान सहित अन्य पंचायत के जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें