नव अंतरजातीय युवा संगठन ने निकाली कलश यात्रा फोटो – मधेपुरा 05,06कैप्शन – कलश यात्रा निकालती महिलाएं प्रतिनिधि, गम्हरियानव अंतरजातीय युवा संगठन ने नवाह संग कीर्तन शुभारंभ के मौके पर पुरानी बाजार गम्हरिया में रविवार को सुबह सात बजे 351 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. नवाह कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी दुर्गानंद सरस्वती जी महराज के द्वारा किया गया. कलश यात्रा में गम्हरिया के सैकड़ों महिला, युवती एवं बच्चियों ने भाग लिया. कलश यात्रा पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर सूर्यगंज बाजार हो कर भागत चौक होते हुए विभिन्न टोले मुहल्लों का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पर कलश रख कर पूजा अर्चना किये. वहीं कमेटी की ओर से सभी भक्तों के लिए शीतल जल एवं प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. यात्रा के दौरान तेज धूप को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर मोटर, बाल्टी से पानी दे कर सड़क को ठंडा कर रहे थे. जिससे कि भक्तों को पैर में छाले न पड़े. वहीं संगठन के अध्यक्ष मनोहर भगत ने कि पिछले 2013 इ से नवाह संग कीर्तन का आयोजन किया जाता है और इसमें तमाम दूर-दूर से राम लीला के कलाकारों द्वारा कला दिखाई जाती है और भीड़ इतनी जुटती है कि जगह कम पड़ जाती है. वर्ष 2013 इ में नेपाल से आये हुए महिला कीर्तन मंडली के द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया था. जिसमें भक्तों ने काफी संख्या में पहुंच कर कीर्तन और राम लीला देख कर प्रसन्न हुए थे. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छह दिन रामलीला एवं रासलीला का आयोजन किया गया है. जिसमें दूर – दूर से कलाकारों को बुलाया गया है. उन्होंने उपस्थित सभी भक्त जनों से इस कार्यक्रम में भाग ले सफल बनाने की अपील की. इस दौरान प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, सचिव प्रमोद भगत, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, मुखिया सरिता देवी, ब्रहमदेव भगत, शत्रुघ्न भगत, श्रवण कुमार दास, संजय भगत, मनोज भगत, विनोद यादव, राजा कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, विक्रम भगत, मुन्नी देवी, पार्वती कुमारी, पुष्पा राज, बबलू दास, राजीव भगत, सुशील कुमार, संजय भगत सहित सैकड़ों महिला उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नव अंतरजातीय युवा संगठन ने निकाली कलश यात्रा
नव अंतरजातीय युवा संगठन ने निकाली कलश यात्रा फोटो – मधेपुरा 05,06कैप्शन – कलश यात्रा निकालती महिलाएं प्रतिनिधि, गम्हरियानव अंतरजातीय युवा संगठन ने नवाह संग कीर्तन शुभारंभ के मौके पर पुरानी बाजार गम्हरिया में रविवार को सुबह सात बजे 351 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. नवाह कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी दुर्गानंद सरस्वती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement