18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारा के बंदी व कर्मी मिल कर करते हैं आराधना

कारा के बंदी व कर्मी मिल कर करते हैं आराधना जेल कॉलोनी दुर्गा मंदिर में होती है पूजाप्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक होगी पूजाप्रतिनिधि, सहरसा नगरदुर्गा पूजा का त्योहार ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास घुलता जा रहा है. लोग घरों की सफाई से लेकर बाजार […]

कारा के बंदी व कर्मी मिल कर करते हैं आराधना जेल कॉलोनी दुर्गा मंदिर में होती है पूजाप्रतिमा स्थापित कर दस दिनों तक होगी पूजाप्रतिनिधि, सहरसा नगरदुर्गा पूजा का त्योहार ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास घुलता जा रहा है. लोग घरों की सफाई से लेकर बाजार तक की खरीदारी में मशगुल है. दुर्गा पूजा के मौके पर शहर के कई जगहों पर पूजा पंडाल बनाये जाते है. ऐसे में जेल कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर का अपना इतिहास है. जो जेल में बंद बंदी व तैनात कर्मियों की आस्था को प्रदर्शित करता है. कर्मियों ने शुरू की पूजा की परंपरामंडल कारा के मुख्य द्वार पर स्थित दुर्गा स्थान शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक है. पुलिस लाइन व जेल कर्मियों के द्वारा तकरीबन तीस वर्ष पूर्व यहां देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा शुरू हुई. पूजा के आयोजन, लगने वाले वृहत मेला व भीड़ के नियंत्रण का जिम्मा सब देवी भक्त पुलिस द्वारा भी किया जाता है. आम दिनों में सख्ती दिखाने वाले ये पुलिसकर्मी पूजा के दौरान पूरी तरह नरम होते हैं. आज भी यहां मिट्टी की ही प्रतिमा बनायी जाती है. जेल कॉलोनी स्थित इस पूजा पंडाल में ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मूर्तिकार बटराहा निवासी प्रमोद मालाकार बताते हैं कि प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है. अब रंग रोगण का कार्य शेष रह गया है. मंडल कारा में होता है प्रसाद वितरणमंदिर के पुजारी शिव शंकर झा ने बताया कि पूजा में बंदियों का भी काफी सहयोग मिलता है. पूजा के बाद जेल के अंदर भी समिति विधिवत प्रसाद का वितरण करते हैं. पूजा समिति के संयोजक कक्षपाल श्रीकांत सिंह बताते हैं कि मंदिर का रंग रोगन व प्रकाश की व्यवस्था भी अंतिम चरण में है. इसके अलावा जेल अधीक्षक हरि नारायण प्रसाद व जेलर विपिन कुमार सिंह लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.फोटो- मूर्ति 8 – जेल कॉलोनी में बनायी जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें