29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होता रहा इंतजार, नहीं हुआ प्रत्याशी का दीदार

होता रहा इंतजार, नहीं हुआ प्रत्याशी का दीदार दूसरे दिन भी किसी विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं हुआ नामांकन शुभ दिन व मुहूर्त के इंतजार में अभ्यर्थीअब सोमवार से ही नामांकन की उम्मीदप्रतिनिधि, सहरसा सदर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया जहां […]

होता रहा इंतजार, नहीं हुआ प्रत्याशी का दीदार दूसरे दिन भी किसी विधानसभा क्षेत्र के लिए नहीं हुआ नामांकन शुभ दिन व मुहूर्त के इंतजार में अभ्यर्थीअब सोमवार से ही नामांकन की उम्मीदप्रतिनिधि, सहरसा सदर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांचवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया जहां प्रारंभ हो गयी है वहीं पहले और दूसरे दिन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया. दूसरे दिन भी प्रत्याशियों के नामांकन की आस में निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय वेश्म में अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे रह गये. 11 बजे से लेकर तीन बजे दिन तक चलने वाले नामांकन की अवधि खत्म होने के 15 मिनट पूर्व निर्वाची पदाधिकारी द्वारा माइकिंग कर नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों को समय रहते नामांकन की सूचना दी गयी. लेकिन एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए समाहरणालय परिसर में मौजूद नहीं दिखे. 12 अक्तूबर से नामांकन का शुभ दिन व मुहूर्त की चर्चा जिले के 74-सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र, 75-सहरसा विस क्षेत्र, 77-महिषी विस क्षेत्र के लिए जिला मुख्यालय में लिए जाने वाले नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखी है. आठ अक्तूबर से ही समाहरणालय को सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है. लेकिन नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के नदारद रहने से सुरक्षा कर्मी भी टाइम पास कर अभी अपनी ड्यूटी को पूरा कर रहे हैं. कई अभ्यर्थियों के समर्थक व उनके नजदीकी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन दिनों हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पितृपक्ष को लेकर 11 अक्टूबर तक दिन व मुहूर्त नामांकन के लिए अनुकूल नहीं है. हालांकि 11 अक्तूबर को रविवार रहने के कारण नामांकन की प्रक्रिया वैसे भी नहीं की जायेगी. नामांकन करने वाले अभ्यर्थी ज्योतिषाचार्य के अनुसार 12 अक्तूबर से नामांकन का शुभ मुहूर्त व शुभ दिन मान रहे हैं. इसलिए अब 12 अक्टूबर से ही सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थी की कयास लगायी जा रहे हैं. कई अभ्यर्थियों ने 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करने की बात भी कही है. इस तरह 12 से 15 अक्तूबर तीन दिनों में ही सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन का परचा दाखिल कर पायेंगे. 12 के बाद एकाएक प्रत्याशियों का हुजूम देखने को मिल पायेगा. अब तक 19 लोगों ने कटाया एनआर आठ अक्टूबर से 15 अक्तूबर तक चलने वाले नामांकन की प्रक्रिया जहां दो दिन बीतने के बावजूद नदारद है, वहीं अब तक चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 लोग नामांकन के लिए एनआर कटवा चुके हैं. 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र से जिन लोगों ने एनआर रसीद कटाई है, उनमें भारतीयनगर निवासी भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन, पंचवटी चौक निवासी राजद प्रत्याशी अरुण कुमार,गंगजला निवासी अभय कुमार सिंह, शारदा नगर निवासी विनोद कुमार, सौर बाजार के संजय कुमार शर्मा, दीवरा नवहट्टा के माधव प्रसाद मुखिया, गोलमा पतरघट निवासी कुमार गजेन्द्र सिंह, कहरा बसौना निवासी बद्री शर्मा, सिरहरि निवासी रणवीर कुमार, सौर बाजार चंदौर पूर्वी के रामशंकर कुमार शामिल हैं. वहीं 74-सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से अब तक मात्र तीन ही प्रत्याशी ने नामांकन पत्र के लिए एनआर कटाया है. जिनमें महिषी जलई निवासी जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा, सहसौल निवासी सत्यनारायण पासवान, नवहट्टा मुरादपुर मुखिया जाप प्रत्याशी मनोज पासवान शामिल हैं. उधर 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र से एनआर कटाने वालों में बिहरा निवासी पूनम देव, महारूद्र झा, वार्ड नंबर-13 निवासी ललन यादव व महिषी के ही नौशाद, मधेपुरा जिले के गोरियारी निवासी जाप प्रत्याशी पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, न्यू कॉलोनी सहरसा निवासी सुरेंद्र यादव शामिल हैं. फोटो – कलेक्ट्रेट 6 – समाहरणालय द्वार पर नामांकन को लेकर तैनात किये गये सुरक्षा कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें