प्रत्याशी की नहीं हुई घोषणा, लोगों में असमंज की स्थिति प्रतिनिधि, सुपौलपांचवें चरण के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रारंभ हो रहा है. इनमें सुपौल विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. पर, एनडीए द्वारा इस सीट से अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किये जाने के कारण एनडीए कार्यकर्ता व आम लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं विरोधी दल के लोग भी इस पर टकटकी लगाये हुए हैं कि महागंठबंधन द्वारा घोषित प्रत्याशी व मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को टक्कर देने के लिए एनडीए किस योद्धा को मैदान में उतारता है.अब भी जारी है अटकलों का दौरगंठबंधन के तहत सुपौल विधानसभा क्षेत्र भाजपा ने अपने खाते में रखी है. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार में एनडीए द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी. इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से अटकलों का दौर जारी है. सुबह से शाम तक कई प्रत्याशियों के नाम की अफवाह उड़ती रहती है. कभी कोई तो कभी कोई और. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी यह पता नहीं है कि इस सीट से पार्टी किसे चुनाव मैदान में उतारेगी. पर, चाय-पान की दुकान से लेकर सरकारी कार्यालयों एवं राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय व चौक -चौराहों पर इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं.राष्ट्रीय अध्यक्ष से थी लोगों को उम्मीद पांच अक्तूबर को स्थानीय स्टेडियम में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लोगों को उम्मीद थी कि उनके द्वारा सुपौल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी. लोग कार्यक्रम के अंत तक इस बात की उम्मीद लगाये बैठे थे. पर, ऐसा नहीं हुआ. अब जब गुरुवार से नामांकन प्रारंभ हो रहा है, इस स्थिति में लोग असमंजस में हैं. वहीं पार्टी के कार्यकर्ता भी ऊहापोह की स्थिति में हैं. अब देखना है कि भाजपा कब तक इस क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करती है.
BREAKING NEWS
प्रत्याशी की नहीं हुई घोषणा, लोगों में असमंज की स्थिति
प्रत्याशी की नहीं हुई घोषणा, लोगों में असमंज की स्थिति प्रतिनिधि, सुपौलपांचवें चरण के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रारंभ हो रहा है. इनमें सुपौल विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. पर, एनडीए द्वारा इस सीट से अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement